ADVERTISEMENTs

पुर्तगाल में डिग्रीधारकों की बल्ले-बल्ले, सरकार देगी सैलरी बोनस

सरकार ने तय किया है कि इस अध्यादेश के तहत बैचलर डिग्री पाने वालों को हर साल 697 यूरो (करीब 63 हजार रुपये) का बोनस दिया जाएगा।

Image : Canva /

पुर्तगाल में पढ़ाई करना अब और भी ज्यादा फायदेमंद हो गया। दरअसल, वहां की सरकार ने ऐसा कानून पारित किया है, जिसके तहत बैचलर और मास्टर्स डिग्री धारकों को अतिरिक्त सैलरी बोनस राशि भी दी जाएगी।

छात्रों को सैलरी बोनस संबंधी इस अध्यादेश का पहली बार सितंबर में प्रस्ताव रखा गया था। दिसंबर के आखिर में प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा की सरकार ने इसे आधिकारिक रूप से पारित कर दिया।

इस अध्यादेश की खास बात ये है कि ये बोनस न सिर्फ स्थानीय छात्रों को बल्कि विदेश से पढ़ाई करने आने वालों को भी मिलेगा। इसका एक अहम प्रावधान ये भी है कि 2023 से पहले देश के उच्च शिक्षा संस्थानों से डिग्री लेने वालों को भी इसका लाभ दिया जाएगा।

सरकार ने तय किया है कि इस अध्यादेश के तहत बैचलर डिग्री पाने वालों को हर साल 697 यूरो (करीब 63 हजार रुपये) का बोनस दिया जाएगा। इसी तरह मास्टर्स डिग्री धारकों को 1500 यूरो यानी एक लाख 30 हजार रुपये के करीब हर साल दिए जाएंगे।

इस कानून का सबसे अहम पहलू ये है कि 2023 से पहले डिग्री लेने वाले भी इसका लाभ ले सकेंगे। इसकी शर्त ये होगी कि डिग्री प्रदान करने के बाद का समय पढ़ाई की अवधि से कम होना चाहिए।

अध्यादेश में प्रावधान है कि डिग्रीधारकों को दिए जाने वाले इस बोनस का खर्च पुर्तगाल में रहने वाले 35 साल से कम उम्र के ऐसे सभी करदाताओं पर डाला जाएगा, जो बैचलर या मास्टर्स डिग्री देश के संस्थानों से ले चुके हैं।

इस कानून के दायरे में सरकारी और प्राइवेट शिक्षण संस्थान भी आएंगे। यहां तक कि देश में रहने वाले लोगों ने अगर विदेश से अपनी डिग्री ली है तब भी उन्हें इस बोनस का फायदा दिया जाएगा, बशर्ते उनकी डिग्री पुर्तगाल में मान्य हो।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related