कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जब टोरंटो में सिख समुदाय को संबोधित करने के लिए आगे बढ़े तो भीड़ में खालिस्तान के समर्थन में जोरदार नारे सुनाई दिये। इसके बाद ट्रूडो ने देश में सिख समुदाय को स्पष्ट आश्वासन देते हुए कहा है कि सरकार हर कीमत पर उनके अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हमेशा मौजूद है।
ट्रूडो ने रविवार को टोरंटो में खालसा दिवस समारोह के दौरान कहा कि विविधता कनाडा की सबसे बड़ी ताकतों में से एक है और देश मतभेदों के बावजूद नहीं बल्कि मतभेदों के कारण मजबूत है। लेकिन जब हम इन मतभेदों को देखते हैं तब भी हमें याद रखना होगा और ऐसे दिनों में और हर दिन याद दिलाना होगा कि सिख मूल्य कनाडाई मूल्य हैं।
पीएम ने कहा कि देश भर में सिख विरासत के लगभग 8 लाख कनाडाई लोगों के अधिकारों और आपकी स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हम हमेशा मौजूद रहेंगे। हम हमेशा नफरत और भेदभाव के खिलाफ आपके समुदाय की रक्षा करेंगे। हम गुरुद्वारों सहित तमाम सामुदायिक केंद्रों और पूजा स्थलों पर अधिक सुरक्षा प्रबंध करके सुरक्षा और बुनियादी ढांचे के कार्यक्रमों को बढ़ा रहे हैं।
अपने खालसा दिवस संबोधन में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि स्वतंत्र रूप से और बिना किसी डर के अपने धर्म का पालन करने का आपका अधिकार बिल्कुल यही है। कनाडाई चार्टर ऑफ राइट्स एंड फ्रीडम में मौलिक अधिकारों की गारंटी दी गई है जिसके लिए हम हमेशा खड़े रहेंगे और आपकी रक्षा करेंगे। हालांकि जब ट्रूडो बोल रहे थे तो पृष्ठभूमि में खालिस्तान समर्थक नारे सुनाई दे रहे थे।
ट्रूडो ने कहा कि मैं जानता हूं कि आपमें से कई लोग अपने प्रियजनों से बार-बार मिलना चाहते हैं। इसी वजह से हमारी सरकार ने अधिक उड़ानें और अधिक मार्ग जोड़ने के लिए भारत के साथ एक नए समझौते पर बातचीत की है। हम अपने समकक्षों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे ताकि अमृतसर सहित और भी अधिक उड़ानें शुरू हो सकें।
Waheguru Ji Ka Khalsa, Waheguru Ji Ki Fateh! Happy Vaisakhi! pic.twitter.com/B9nymTeVyb
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) April 29, 2024
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login