भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्यालपो से सम्मानित किया गया है। दो दिन की यात्रा पर भूटान पहुंचे पीएम मोदी को थिम्पू में आयोजित एक समारो में भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने यह सम्मान प्रदान किया।
भूटान के इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान को प्राप्त करने वाले पीएम मोदी पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष बन गए हैं। अब तक सिर्फ चार प्रतिष्ठित हस्तियों को ही ये सम्मान प्रदान किया गया है। ये तीनों ही भूटान के निवासी हैं। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी तीसरी बार भूटान की यात्रा पर पहुंचे हैं।
It is with great humility that I accept the Order of the Druk Gyalpo. I am grateful to HM the King of Bhutan for presenting the Award. I dedicate it to the 140 crore people of India. I am also confident that India-Bhutan relations will keep growing and benefit our citizens. pic.twitter.com/bDtKZJsS7X
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2024
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि आज एक भारतीय के नाते मेरी जिंदगी का बड़ा दिन है। आपने मुझे भूटान के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया है। मैं इस पुरस्कार को 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित करता हूं।
इस ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्यालपो पुरस्कार की शुरुआत साल 2008 में वांकचुक द्वारा ही की गई थी। यह भूटान के शासन और नागरिकों की सेवा के प्रतीक के तौर पर प्रदान किया जाता है। इसे देश के अन्य सभी पुरस्कारों, मेडल और सम्मानों में सबसे ऊपर माना जाता है। यह पुरस्कार दो श्रेणियों में प्रदान किया जाता है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि पीएम मोदी की यात्रा के दौरान भारत और भूटान के बीच कुछ एमओयू भी साइन किए गए। ये समझौते पेट्रोलियम सप्लाई, फूड सेफ्टी, एनर्जी एफिशिएंसी, खेल, युवाओं के बीच सहयोग, दवा उत्पादों की टेस्टिंग, अंतरिक्ष सहयोग और रेल संपर्क स्थापित करने से संबंधित हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login