भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर के 1993 बैच के दीक्षांत समारोह की एक पुरानी तस्वीर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इस तस्वीर में गूगल के वर्तमान सीईओ सुंदर पिचाई के साथ साथ मैच ग्रुप की पूर्व सीईओ शर्मिष्ठा दुबे के अलावा कई और शख्स नजर आ रहे हैं।
ये तस्वीर सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनन्या लोहानी ने एक्स पर शेयर की है। इस तस्वीर में लोहानी के पिता भी हैं। वह आईआईटी खड़गपुर में सुंदर पिचाई के बैचमेट रहे हैं। अनन्या लोहानी ने ये तस्वीर मिलने पर हैरानी भरे अंदाज में कहा कि मेरे डैड ने अपने आईआईटी केजीपी दीक्षांत समारोह (1993) की यह तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह सुंदर पिचाई और शर्मिष्ठा दुबे के साथ एक ही फ्रेम में दिख रहे हैं। यह (तस्वीर) दिमाग हिला देने वाली है..।
My dad just shared this picture of his IIT KGP convocation (1993) with him, Sundar Pichai and Sharmistha Dubey in the same frame.
— Ananya Lohani (@ananyalohani_) May 6, 2024
This is absolutely insane… pic.twitter.com/v9Hup5xhh1
बता दें कि भारतीय मूल की अमेरिकी शर्मिष्ठा दुबे मैच ग्रुप की सीईओ रही हैं। फिलहाल वह OkCupid और टिंडर जैसे लोकप्रिय डेटिंग प्लेटफॉर्म की जिम्मेदारी संभालती हैं। 1970 और 80 के दशक में जमशेदपुर में पली-बढ़ीं शर्मिष्ठा दुबे ने अपनी कॉर्पोरेट लीडरशिप की बदौलत अपने फील्ड में हैरतअंगेज ऊंचाइयां हासिल की हैं।
बहरहाल, वर्तमान टेक जगत की सुंदर पिचाई और शर्मिष्ठा दुबे जैसी हस्तियों के एक साथ कॉलेज के दिनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। इसे करीब 8 लाख बार देखा जा चुका है। लोग इस पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि क्या जोड़ी है!
इस तस्वीर ने आईआईटी कम्युनिटी के अंदर गर्व की भावना भी पैदा की है। एक ने लिखा कि आपको शायद पता न चले कि आपके बराबर में बैठा शख्स आने वाले समय में गूगल का अगला सीईओ हो। एक अन्य यूजर ने टिप्पणी कि कि आईआईटी के दीक्षांत समारोह के दौरान उम्मीदों, सपनों और धैर्य की एकसाथ इससे बेहतर तस्वीर नहीं हो सकती।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login