फिजिक्स वाला (Physics Wallah) के अलख पांडे को हाल ही में हार्वर्ड, स्टैनफोर्ड और कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया था। इस दौरान उन्हें काफी अटेंशन मिली। उन्होंने अपनी इस यात्रा के अनुभव को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साझा किया है।
अलख पांडे ने प्रोफेसरों और छात्रों के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। वायरल पोस्ट में फिजिक्सवाला के अलख पांडे ने बताया कि अपने संबोधन इतर उन्होंने भारतीय छात्रों को अपने वतन वापस लौटने पर विचार करने के लिए प्रोत्साहित किया।
JaiHind
— PhysicsWallah - Alakh Pandey (@PhysicswallahAP) April 29, 2024
Hume HARVARD, STANFORD & University Of California me as Speaker Invite kiya gya
Waha INDIAN Students ko BHARAT k lie Contribute krne k lie Motivate kia
Ha humare Desh me kamiya hai, Par koi bhi Desh Perfect Nahi hota, Jarurat hoti hai Desh k Youth ko use Perfect banane ki pic.twitter.com/vWqND49GTA
देशभक्ति की भावना के साथ दिए गए उनके संदेश में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष तौर पर भारत के विकास में योगदान के महत्व पर जोर दिया गया। उन्होंने माना कि देश में कुछ कमियां हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने युवाओं से भारत का रुतबा और बढ़ाने की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया।
उनकी इस पोस्ट पर काफी लोगों ने प्रतिक्रिया दी और भारत को लेकर उनकी भावनाओं की तारीफ की। शैक्षिक क्षेत्र में लोकप्रिय पांडे के विचार लोगों को प्रेरित करते रहे हैं। देशभक्ति और राष्ट्र को नया भविष्य देने में भारतीय छात्रों की भूमिका के बारे में उनके विचारों ने लोगों ने प्रभावित किया है।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले फिजिक्स वाला के संस्थापक और सीईओ अलख पांडे ने 2020 में प्रतीक माहेश्वरी के साथ मिलकर इस शैक्षिक सफर की शुरुआत की थी। वह संस्थान देश के छात्रों खासकर जेईई और एनईईटी परीक्षाओं के लिए तैयारी करने वालों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करता है।
उनके योगदान को मान्यता देते हुए टाइम्स ने अपनी 'टाइम्स 40 अंडर 40' लिस्ट में भी अलख पांडे को जगह दी है। उन्हें एंटरप्रेन्योर इंडिया से टीचिंग एक्सीलेंस पुरस्कार भी मिला चुका है। उनके नेतृत्व में फिजिक्स वाला एक यूट्यूब चैनल से देश का प्रमुख शैक्षिक मंच बन चुका है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login