पेन स्टेट हेल्थ ने अजय सैनी को अपना पहला मेडिकल डायरेक्टर (क्वालिटी) नियुक्त किया है। ये एक नया पद है जिसका उद्देश्य पेशेंट केयर और सेफ्टी को और बेहतर बनाना है। उनकी नियुक्ति तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है।
अजय सैनी फिलहाल पेन स्टेट कॉलेज ऑफ मेडिसिन में इंटरनल मेडिसिन के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। इस नई पोजीशन में वह पूरे पेन स्टेट हेल्थ सिस्टम में क्वालिटी और पेशेंट सेफ्टी से जुड़े नए प्रोग्राम तैयार करने, नियमों का पालन सुनिश्चित कराने और विश्वसनीय केयर का माहौल बनाने के लिए काम करेंगे।
अजय सैनी हॉस्पिटल के चीफ मेडिकल ऑफिसर्स, क्वालिटी एंड लीडरशिप टीम के साथ मिलकर सुधार कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएंगे। वह पेन स्टेट हेल्थ के चीफ मेडिकल ऑफिसर केनेथ वुड को रिपोर्ट करेंगे।
केनेथ ने कहा कि जब हमने इस नए रोल की प्लानिंग की थी, तो हमारा मकसद क्वालिटी, पेशेंट सेफ्टी और एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना था। सैनी के पास हमारे हेल्थ सिस्टम की अच्छी समझ और लीडरशिप स्किल्स हैं जो पेशेंट को बेस्ट रिजल्ट्स प्रदान करने में मदद करेंगे।
अजय सैनी को मेडिकल फील्ड में 20 साल से ज्यादा का अनुभव है। इससे पहले वह हैम्पडेन मेडिकल सेंटर में मेडिसिन के पहले चेयरमैन और पेन स्टेट हेल्थ मेडिकल ग्रुप के रीजनल मेडिकल डायरेक्टर रह चुके हैं।
अपनी नियुक्ति पर अजय सैनी ने कहा कि यह पेशेंट केयर की क्वालिटी को और बेहतर बनाने तथा बेस्ट प्रैक्टिस के जरिए हेल्थकेयर के नए समाधान ढूंढ वाली टीम बनाने का मौका है। ये मेरे लिए काफी प्रेरणादायी है।
अजय सैनी ने पंजाब के पटियाला के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया है। उसके बाद वह न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई मेडिकल सेंटर से इंटरनल मेडिसिन में रेजिडेंट डॉक्टर रहे।
उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स एमहर्स्ट से हेल्थकेयर में एमबीए भी किया है। वह नेशनल एसोसिएशन फॉर हेल्थकेयर क्वालिटी से सर्टिफाइड डॉक्टर भी हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login