मैसाचुसेट्स की एंटरप्राइज ट्रांसफॉर्मेशन कंपनी पेगासिस्टम्स ने भारतीय मूल के रोहित घई को अपने निदेशक मंडल में शामिल करने का ऐलान किया है। घई को एंटरप्राइस सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में दो दशकों से अधिक का लीडरशिप और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन का अनुभव है।
आईआईटी रुड़की से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन के बाद साउथ कैरोलिना विश्वविद्यालय से मास्टर्स कर चुके रोहित घई ने कई बड़े वैश्विक संगठनों को लाभदायक स्थिति में लाने में अहम भूमिका निभाई है। इनमें बेहद विनियमित बाजारों में काम करने वाली पब्लिकली ट्रेडेड कंपनियां भी शामिल हैं।
55 वर्षीय रोहित घई इस वक्त प्रमुख ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी फर्म आरएसए के सीईओ और बोर्ड मेंबर हैं। डेल द्वारा आरएसए के अधिग्रहण से पहले इसकी कमान घई के ही हाथ में थी।
उन्होंने आरएसए में Dell/EMC के एंटरप्राइज कंटेंट डिवीजन (ईसीडी) के प्रेसिडेंट के रूप में कार्य किया है। इस भूमिका में उन्होंने कंपनी की गो-टू-मार्केट रणनीति को बदलने, बिक्री, सेवाओं, साझेदारी, उत्पाद विकास और ग्राहक सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
2009 में Dell/EMC में शामिल होने से पहले घई ने Symantec में प्रमुख लीडरशिप पदों पर कार्य किया है। वह स्टोरेज और उपलब्धता मैनेजमेंट ग्रुप के लिए जनरल मैनेजर और वाइस प्रेसिडेंट (इंजीनियरिंग) भी रहे हैं।
रोहित घई क्वांटम कंप्यूटिंग में अग्रणी कंपनी डी-वेव सिस्टम्स में स्वतंत्र बोर्ड मेंबर भी हैं। अकाउट पेयेबल ऑटोमेशन और कस्टमर कम्युनिकेशन मैनेजमेंट कंपनी एमएचसी के बोर्ड में भी शामिल हैं। वह क्रिटिकल इवेंट मैनेजमेंट कंपनी एवरब्रिज के बोर्ड में भी रह चुके हैं।
रोहित घई की नियुक्ति पर पेगासिस्टम्स के संस्थापक सीईओ एलन ट्रेफ्लर ने कहा कि बड़े उद्यमों के बोर्डों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले रोहित का व्यापक अनुभव उन्हें सफल कारोबार की नई रणनीतियां तैयार करने में सक्षम बनाता है। हम पेगा में इनोवेशन और डेवलपमेंट के नए रोमांचक युग में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में घई का अनुभव और साइबर सिक्योरिटी उपायों का गहन ज्ञान हमारे लिए अमूल्य साबित होगा
रोहित घई ने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि टेक्नोलोजी भले ही कितनी तेजी से बदल रही हो, पेगा में अपने ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप तेजी से नवाचार की क्षमता है। जनरेटिव एआई में इसकी लेटेस्ट पेशकश इसका सबूत हैं। उन्होंने कहा कि मैं प्रबंधन टीम व साथी बोर्ड मेंबर्स के साथ काम करने और कंपनी व ग्राहकों को सार्थक परिणाम प्राप्त करने में मदद के लिए उत्साहित हूं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login