भारत के जैवलिन चैंपियन नीरज चोपड़ा और पहलवान विनेश फोगाट ने मंगलवार को 2024 के पेरिस ओलंपिक में पोडियम राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया। इसी के साथ पिछले कई दिनों से चला आ रहा मेडल का सूखा खत्म होने की उम्मीद है।
भारत को पिछला मेडल 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में कांस्य पदक मिला था। विनेश ने महिलाओं के 50 किग्रा इवेंट में सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया है जहां उनका मुकाबला क्यूबा की लोपेज से होगा। वहीं नीरज 8 अगस्त को फाइनल में खेलेंगे। हॉकी में भारत दूसरे सेमीफाइनल में विश्व कप चैंपियन जर्मनी से भिड़ेगा, वहीं स्पेन को 4-0 से हराकर नीदरलैंड फाइनल में पहुंच गया है।
सेमीफाइनल में पहलवान विनेश की ने क्यूबा की लोपेज से भिड़ंत पर सभी की नजरें होंगी जिन्होंने गत ओलंपिक चैंपियन जापान की युवी सुसुकी पर 3-2 से शानदार जीत दर्ज की है।
हरियाणा की विनेश ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। महिला एथलीट अपने पुरुष समकक्षों से आगे रही हैं। उन्होंने निशानेबाजी में तीन में से दो पदक जीते हैं। कुश्ती और टेबल टेनिस में भी अधिक पदक की कतार में हैं।
मनिका बत्रा की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने रोमानिया को 3-2 से हराया। भारतीय पुरुष टीम को हालांकि चीन के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करना पड़ा जो टूर्नामेंट की शीर्ष टीमों में से एक है।
कुश्ती में 50 किग्रा स्पर्धा में विनेश का अपने से अधिक अनुभवी प्रतिद्वंद्वी युवी से करीबी मुकाबला हुआ। विनेश ने कुश्ती की शानदार तकनीकों का प्रदर्शन किया। युवी ने वापसी की कोशिश की लेकिन पूरे मुकाबले के दौरान विनेश का दबदबा बना रहा।
विनेश ने एक अन्य करीबी मुकाबले में उक्रेन की ओकसाना लिवाच को भी हराते हुए 7-5 से जीत दर्ज की। विनेश शानदार फॉर्म में हैं, इसलिए 2024 ओलंपिक में भारत को पहले कुश्ती पदक के लिए उनसे काफी उम्मीदें हैं।
नीरज चोपड़ा की बात करें तो 2020 के टोक्यो ओलंपिक के इस स्वर्ण पदक ने 89.34 मीटर के अपने पहले थ्रो के साथ फाइनल राउंड में जगह बनाई। यह उनके सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। नीरज ने फिर से थ्रो नहीं किया क्योंकि वह फाइनल राउंड के लिए 84 मीटर के क्वालीफाइंग मार्क से काफी आगे थे। हालांकि उनके साथी किशोर जेना बाहर हो गए। उनका 80.73 का सर्वश्रेष्ठ प्रयास फाइनल के लिए क्वालीफाइंग मार्क से काफी नीचे था।
नीरज अब गोल्ड मेडल मैच के लिए 8 अगस्त को मैदान पर उतरेंगे। वह क्वालीफायर सूची में शीर्ष पर हैं। पड़ोसी पाकिस्तान के उनके प्रतिद्वंद्वी नदीम अरशद 86.59 मीटर के थ्रो के साथ ग्रुप में तीसरे स्थान पर हैं।
Happy Neeraj Chopra day, to all those who celebrate. pic.twitter.com/TLRXRAByrt
— The Olympic Games (@Olympics) August 6, 2024
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login