अभिनेता पंकज त्रिपाठी स्टारर बायोग्राफिकल फिल्म "मैं अटल हूं" का डिजिटल प्रीमियर 14 मार्च को ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के OTT स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ZEE5 ग्लोबल ऐप पर होगा। रवि जाधव द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिनेता त्रिपाठी ने पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाई है।
इस फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी की चार दशक से अधिक की राजनीतिक यात्रा की कहानी है। फिल्म में कारगिल युद्ध और पोखरण परमाणु परीक्षणों जैसे चुनौतीपूर्ण समय में बतौर प्रधानमंत्री वाजपेयी की भूमिका देखने को मिलेगी।
Proud to present the story of Shri Atal Bihari Vajpayee - the man, the visionary, the legend behind shaping India's global presence! #MainAtalHoon, streaming from 14th March on #ZEE5#ZEE5Global #AtalOnZEE5 @TripathiiPankaj @meranamravi @vinodbhanu @thisissandeeps… pic.twitter.com/lOMdJcYt8m
— ZEE5 Global (@ZEE5Global) March 10, 2024
इस फिल्म में मुख्य भूमिका दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार और एक बार फिल्मफेयर पुरस्कार विजेता अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने निभाई है। उनके अलावा कृष्ण बिहारी वाजपेयी के रूप में अभिनेता पीयूष मिश्रा, लालकृष्ण आडवाणी के रूप में राजा रमेश कुमार सेवक, सोनिया गांधी के रूप में पाउला मैकग्लिन, जवाहरलाल नेहरू के रूप में हरेश खत्री और सुषमा स्वराज के रूप में गौरी सुखतंकर ने अभिनय किया है।
वाजपेयी की भूमिका को एक सम्मान बताते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा कि इस फिल्म ने मुझे वाजपेयी जी के जीवन के कई प्रेरक गुणों और पहलुओं से परिचित कराया है। उन्होंने मेरे जीवन पर एक अमिट छाप छोड़ी है। वाजपेयी जी का किरदार निभाना मेरे करियर के सबसे अहम पड़ावों में से एक है। इसके लिए मैं आभारी हूं। उन्होंने लोगों से जी5 पर फिल्म का ग्लोबल डेब्यू देखने का आग्रह किया।
पंकज त्रिपाठी की सराहना करते हुए फिल्म के निर्देशक जाधव ने कहा कि 'मैं अटल हूं' के लिए पंकज त्रिपाठी एकमात्र पसंद थे क्योंकि उन्हीं में इस प्रतिष्ठित किरदार को निभाने के गुण हैं। मुझे खुशी है कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए सहमत हुए। उनकी भागीदारी ने इस फिल्मी यात्रा को और भी उल्लेखनीय बना दिया है।
जाधव ने कहा कि यह फिल्म उस प्रेरक नेता को एक श्रद्धांजलि है जो अपने समय से कहीं आगे रहकर राजनीति करते थे। मुझे पूरी उम्मीद है कि जी5 पर ग्लोबल रिलीज से यह फिल्म पूरी दुनिया में हर भारतीय के दिलो-दिमाग तक पहुंचेगी क्योंकि इस फिल्म में वाजपेयी जी जैसे दूरदर्शी व्यक्ति से सीखने और आत्मसात करने के लिए बहुत कुछ है।
ज़ी5 की चीफ बिजनेस ऑफिसर अर्चना आनंद ने कहा कि फिल्म जगत में दक्षिण एशियाई कंटेंट की मांग खासी बढ़ी है, खासतौर से वास्तविक जीवन से प्रेरित कहानियों पर आधारित फिल्मों की। फिल्म 'मैं अटल हूं' इसी की अगली कड़ी है। वाजपेयी जी के जीवन को चित्रित करती इस फिल्म को पंकज त्रिपाठी ने जीवंत बना दिया है। इसमें दर्शकों को एक शानदार नेता की कहानी देखने को मिलेगी।
थियेटर में ये फिल्म 19 जनवरी 2024 को रिलीज़ हुई थी। इसका निर्माण विनोद भानुशाली, संदीप सिंह और कमलेश भानुशाली ने भानुशाली स्टूडियो लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियो के बैनर तले किया है। इसका संगीत सलीम-सुलेमान, पायल देव, कैलाश खेर और अमितराज ने तैयार किया है। बैकग्राउंड स्कोर मोंटी शर्मा ने दिया है।
निर्माता विनोद भानुशाली ने कहा कि हमने पूरे समर्पण और जुनून के साथ इस प्रोजेक्ट को तैयार किया है। अब हमें उम्मीद है कि फिल्म के जी5 पर डिजिटल ग्लोबल प्रीमियर से हम दुनिया भर में तमाम लोगों के दिल में जगह बनाने में कामयाब होंगे।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login