मशहूर टीवी होस्ट और फूड एक्सपर्ट पद्मा लक्ष्मी को प्रतिष्ठित 2024 ICON अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी एडमिनिस्ट्रेशन (SHA) की वार्षिक हॉस्पिटैलिटी लीडरशिप समिट में इस पुरस्कार से नवाजा गया।
प्रशंसित हुलु सीरीज "टेस्ट द नेशन" और ब्रावो की एमी विजेता "टॉप शेफ" की मेजबान व एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर पद्मा लक्ष्मी को यह पुरस्कार आतिथ्य उद्योग में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान किया गया है।
ऑडियंस से बातचीत में पद्मा लक्ष्मी ने कहा कि आतिथ्य महज एक कारोबार नहीं है। हॉस्पिटैलिटी एक ऐसा सेक्टर है, जहां पर हम लोग अजनबियों का स्वागत करते हैं और उन्हें भरोसा दिलाते हैं कि कोई है, जो उनकी देखभाल करता है। उन्होंने आतिथ्य से जुड़ी शिक्षा प्रदान करने में एसएचए के उत्कृष्ट योगदान की भी सराहना की।
एसएचए के डीन ने मजाकिया अंदाज में पद्मा लक्ष्मी को एक स्टूडेंट या गेस्ट लेक्चरर के रूप में अपने ग्रेजुएट प्रोग्राम में शामिल होने का न्योता भी दे डाला। इस इवेंट में उद्योग जगत के नामचीन नेता, छात्र और शिक्षक उपस्थित थे।
कार्यक्रम में न केवल पद्मा लक्ष्मी की उपलब्धियों का जश्न मनाया गया बल्कि आतिथ्य उद्योग की अभिनव भावना को भी प्रदर्शित किया गया। शिखर सम्मेलन में क्षेत्र में कारोबारियों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने व सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से चर्चा, परिचर्चा का भी आयोजन किया गया।
पद्मा लक्ष्मी को 2024 का ICON अवॉर्ड से सम्मानित करना पाककला की दुनिया पर उनके प्रभाव और आतिथ्य जगत में उत्कृष्टता की निरंतर प्रतिबद्धता को मान्यता प्रदान करना है। लक्ष्मी की यात्रा काफी प्रेरणादायक रही है जो इनोवेशन और समावेशिता के अलावा एसएचए के मिशन को भी परिभाषित करती है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login