भारत में लोकसभा चुनावों की गहमागहमी के बीच ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (OFBJP) ने न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर पर "मोदी का परिवार" कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके अलावा हॉलीवुड, डेट्रायट और शिकागो में भी इसी तरह के कार्यक्रम किए गए।
टाइम्स स्क्वायर पर "मोदी का परिवार" कार्यक्रम की अगुआई ओएफबीजेपी-यूएसए के अध्यक्ष डॉ. अडापा प्रसाद ने की। इस दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सैकड़ों समर्थक एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए इकट्ठा हुए। स्वयंसेवकों ने झंडे, बैनर और मोदी के समर्थन वाले नारे लिखी तख्तियां लहराकर संदेश दिया कि मोदी का परिवार दुनिया भर में फैला है।
डॉ. अडापा प्रसाद ने ओएफबीजेपी स्वयंसेवकों की प्रशंसा की और समृद्ध व समावेशी भारत के प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में खड़े होने के लिए आभार जताया। प्रमुख स्वयंसेवक कृष्णा रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में इतने लोगों का एकसाथ आना मोदी परिवार की ताकत और एकता को दिखाता है।
संगठन के महासचिव डॉ. वासुदेव पटेल ने एकजुटता के लिए समुदाय के नेताओं और स्वयंसेवकों को धन्यवाद दिया। समुदायिक नेता गणेश रामकृष्णन ने एनआरआई समुदाय के समर्थन का जिक्र किया। चरण सिंह ने कहा कि मोदी भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में लोगों की भलाई के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।
कार्यक्रम में न्यूजर्सी, न्यूयॉर्क और कनेक्टिकट में फैले भारतीय प्रवासियों ने हिस्सा लिया। कल्पना शुक्ला, अमर गोस्वामी, गुंजन मिश्रा, हैरी सेठी, दीप भट्ट, श्रीकांत रेड्डी, विलास जम्बुला, शिवदासन नायर, जयश्री नायर, मधुकर रेड्डी, प्रणव पटेल, मां राज्यलक्ष्मी, दीप्ति जानी जैसे प्रमुख सामुदायिक नेता और स्वयंसेवक इस मार्च का हिस्सा बने।
डेट्रायट, मिशिगन
ओएफबीजेपी-यूएसए अध्यक्ष डॉ. अडापा प्रसाद की अगुआई में इससे पहले ओएफबीजेपी के स्वयंसेवकों ने मिशिगन के डेट्रॉयट में रिवरफ्रंट पर शनिवार को मोदी का परिवार मार्च का आयोजन किया। एनआरआई समर्थकों ने 'वी आर मोदी का परिवार', 'अबकी बार 400 पर', 'तीसरी बार मोदी सरकार', 'फिर एक बार मोदी सरकार' और 'हम हैं मोदी का परिवार' जैसे नारे भी लगाए।
प्रमुख स्वयंसेवक श्याम एनागंती ने कहा कि भारतीय डायस्पोरा का यह कार्यक्रम मोदी परिवार की ताकत और एकता को दिखाता है। कार्यक्रम को समुदाय के नेता हेमा रचमाले, अशोक बद्दी, राजेंद्र संदादी, अमित कुमार आदि ने भी संबोधित किया। आयोजन में हरे पटनायक, राज चंदू, सोमनाथ शर्मा, रवि गुमट, सुशांत तिवारी, बसवराज दानप्पनवर, कपिल मिस्त्री, वेंकटेश हरनहल्ली, अमित ठाकुर, राम मंडा, विष्णु उंड्याला, विजय वेंकट, पवन वेंकन्नागरी, सचिन पाटिल, रघु ऐराबाती और बदरी तलंकी का विशेष सहयोग रहा।
हॉलीवुड, लॉस एंजिल्स
प्रसिद्ध हॉलीवुड बुलवर्ड पर 100 से अधिक भारतीय प्रवासियों ने इकट्ठा होकर हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर मार्च किया। "मोदीजी स्टार ऑफ इंडिया" नामक पीएम मोदी के समर्थन में आयोजित इस मार्च का प्रद्युम्न नायक, अनिल महाजन आदि ने नेतृत्व किया।
शिकागो
शिकागो के मशहूर विवेकानंद प्लेस में भी मोदी का परिवार मार्च का आयोजन किया गया। इस दौरान 100 से अधिक भारतीय-अमेरिकी नागरिकों ने भगवा रंग के कपड़े पहनकर 'अबकी बार 400 पार', 'मोदी की गारंटी' जैसे नारों वाले प्ले कार्ड लहराए और मोदी के प्रति एकजुटता प्रदर्शित की।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login