नेशनल साइंस फाउंडेशन (एनएसएफ) के निदेशक सेथुरमन पंचनाथन ने नॉर्थ-ईस्टर्न यूनिवर्सिटी की 122वें ग्रेजुएशन डे सेरेमनी में छात्रों को कामयाबी के लिए "10 C" का मंत्र दिया।
पंचनाथन ने फेनवे पार्क में आयोजित कार्यक्रम में स्नातकों को हमेशा जिज्ञासु बने रहने और जीवन भर सीखते रहने की नसीहत दी। पंचनाथन ने मेंटरशिप और समुदाय की सेवा के महत्व पर जोर दिया और स्नातकों से कहा कि वे अपने करियर में कम से कम 25 लोगों को मेंटरशिप प्रदान करने की चुनौती उठाएं।
उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्नातकों को अन्य लोगों के लिए अवसर पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया। कोविड-19 महामारी की चुनौतियों का सामना करने में स्नातकों के लचीलेपन को स्वीकार करते हुए पंचनाथन ने इस परिवर्तन को अपनाने और सामाजिक योगदान के लिए उत्प्रेरक के रूप में इस्तेमाल करने का सुझाव दिया।
इसके अलावा पंचनाथन ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और बड़े भाषा मॉडल में नॉर्थ-ईस्टर्न के अग्रणी रिसर्च पर प्रकाश डाला। उन्होंने एआई टेक्नोलोजी की समझ बढ़ाने वाले प्रोजेक्टों के लिए एनएसएफ द्वारा हाल ही में दिए गए 9 मिलियन डॉलर के अनुदान का भी जिक्र किया।
पंचनाथन ने "सफलता के 10 C" मंत्र भी बताए और साहस, सहयोग व प्रतिबद्धता जैसे गुणों पर जोर दिया। उन्होंने टीम वर्क के महत्व को रेखांकित करते हुए वैश्विक चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना करने के लिए आपसी सहयोग को जरूरी बताया।
पंचनाथन ने कहा कि यह आपके सफर की एक शुरुआत है। यह जीवन को सीखने की शुरुआत है। उन्होंने छात्रों से मानवता, समझदारी, सेवा और ज्ञान जैसे प्रमुख गुणों को हमेशा बनाए रखने का आह्वान किया।
विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं एआई में लीडरशिप के लिए प्रसिद्ध सेथुरमन पंचनाथन को एसटीईएम क्षेत्रों में विविधता एवं समावेशिता को बढ़ाने में के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान पंचनाथन ने 5,563 स्नातकों को डिग्री प्राप्त करने के लिए बधाई दी और उन्हें भविष्य में उत्कृष्टता के लिए हमेशा प्रयास करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login