दुनिया में रहने के लिहाज से सबसे महंगा शहर कौन सा है? अगर आपसे ये सवाल पूछा जाए तो शायद आपके जेहन में न्यूयॉर्क का नाम आएगा। लेकिन ऐसा नहीं है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि विश्व के सबसे महंगे शहरों की सूची में सिंगापुर और ज्यूरिख टॉप पर हैं।
इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (इआइयू) की वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग 2023 रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर 11 साल में नौवीं बार दुनिया के सबसे महंगे शहर बन गया है। स्विट्जरलैंड का शहर ज्यूरिख पिछले साल छठे पायदान पर था, इस साल ये सिंगापुर के साथ टॉप पर पहुंच गया है।
सिंगापुर और ज्यूरिख ने न्यूयॉर्क को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे महंगे शहर होने का तमगा हासिल किया है। अमेरिका के न्यूयॉर्क ने पिछले साल इस लिस्ट में नंबर वन पर जगह बनाई थी। अब न्यूयॉर्क के साथ तीसरे नंबर पर जेनेवा और हॉन्गकॉन्ग भी हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सिंगापुर में कारें रखना बेहद महंगा है। इसके साथ ही कपड़ों, शराब और किराने की बढ़ती कीमतों से इस शहर में रहने की लागत ज्यादा है। ज्यूरिख की बात करें तो मजबूत स्विस फ्रैंक के साथ महंगे किराने के सामान की वजह से यह पहले स्थान पर है। वैश्विक स्तर पर किराने के दाम बढ़ने से जीवनयापन की औसत लागत में 7.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
दुनिया का सबसे सस्ता शहर सीरिया का दमिश्क है। यह अंतिम पायदान 173वें नंबर पर है। उससे ऊपर ईरान का तेहरान, लीबिया का त्रिपोली 172वें और 171वें नंबर पर हैं। भारत के शहरों में चेन्नई को 163वीं और अहमदाबाद को 166वीं रैंकिंग मिली है। इस लिस्ट के टॉप 10 महंगे शहरों में पश्चिमी यूरोप के चार शहर- ज्यूरिख, जिनेवा, पेरिस और कोपेनहेगन हैं।
ये हैं दुनिया के 10 सबसे महंगे शहर-
सिंगापुर- 1
ज्यूरिख- 1
जिनेवा-3
न्यूयॉर्क- 3
हांगकांग- 5
लॉस एंजिलिस- 6
पेरिस- 7
कोपेनहेगन- 8
तेल अवीव- 8
सैन फ्रांसिस्को- 10
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login