अमेरिका में राष्ट्रपति पद की रिपब्लिकन उम्मीदवार निकी हेली ने डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रपति बाइडन के खिलाफ एक नया अभियान शुरू किया है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक हेली ने राजनीतिक विज्ञापनों की एक श्रृंखला जारी की है जिसमें प्रतिद्वंद्वियों की उम्र को लेकर निशाना साधते हुए पोस्टर जारी किया है। इससे पहले हेली पर अपना हमला तेज करते हुए डोनाल्ड ट्रंप की चुनाव प्रचार अभियान टीम ने उन पर युद्ध समर्थक होने का आरोप लगाया था।
हेली के विज्ञापनों में थीम 'ग्रंपी ओल्ड मेन' है। दरअसल यह हेली की रणनीति का हिस्सा है जिसके माध्यम से उन्होंने उम्र को लेकर टारगेट किया है। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, विज्ञापनों में 'स्टंबलिंग सीनियर्स', 'बेसमेंट बडी' और 'प्रॉफ्लिगेट पोल्स' जैसे शीर्षक हैं। हेली ने एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट किया है जो 1993 की कॉमेडी ग्रंपी ओल्ड मेन के फिल्म पोस्टर का एक संशोधित संस्करण है, जिसमें जैक लेमन और वाल्टर मैथौ की भूमिकाओं के चेहरे बाइडन और ट्रंप के चेहरों से बदल दिए गए हैं।
हेली का लक्ष्य इस तथ्य की ओर ध्यान आकर्षित करना है कि ट्रंप (77) और बाइडेन (81) व्हाइट हाउस के लिए फिर से निर्वाचित होने वाले अब तक के सबसे उम्रदराज उम्मीदवार हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले बाइडेन और ट्रंप का जिक्र करते हुए न्यू हैम्पशायर में एक सार्वजनिक बैठक में 52 साल की हेली ने कहा था कि क्या हम सचमुच चाहते हैं कि दो 80-वर्षीय व्यक्ति राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल हो, जबकि हमारे देश में अव्यवस्था है और दुनिया जल रही है।
अब तक, हेली ट्रंप पर सीधा हमला करने से बचती रही हैं, लेकिन जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहे हैं उन्होंने ट्रंप द्वारा की जा रही अपनी आलोचनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इससे पहले ट्रंप खेमे ने भी हेली को निशाना बनाया था। ट्रंप की चुनाव प्रचार अभियान टीम के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने हेली को ऐसा युद्ध समर्थक बताया था जो अमेरिका को अंतहीन युद्धों में झोंकना पसंद करेंगी।
डोनाल्ड ट्रंप ने आयोवा और न्यू हैम्पशायर में पहली दो रिपब्लिकन प्राइमरी जीत ली है और दक्षिण कैरोलाइना में 30 प्रतिशत से अधिक अंकों से आगे हैं, जहां 23 फरवरी को प्राइमरी चुनाव होना है। दक्षिण कैरोलाइना से दो बार की गवर्नर हेली की लोकप्रियता उनके गृह राज्य में धीरे-धीरे बढ़ रही है जहां उन्हें मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है।
हेली का अभियान 23 फरवरी को पार्टी के दक्षिण कैरोलाइना प्राइमरी से पहले महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश कर रहा है। हेली ने कहा कि उनकी चुनाव प्रचार अभियान टीम ने उनके गृह राज्य कैरोलाइना में आक्रामक अभियान शुरू किया है। हेली दक्षिण कैरोलाइना प्राइमरी के चुनाव में मजबूत प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त हैं। फिर मार्च में राज्यों में ‘सुपर ट्यूजडे’ मुकाबला होगा।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login