ADVERTISEMENTs

सुपर ट्यूजडे में ट्रम्प की जीत, रेस से बाहर हुईं निकी हेली बोलीं- थैंक्यू अमेरिका

रिपब्लिकन उम्मीदवारी हासिल करने में नाकाम रहीं 52 वर्षीय निकी हेली ने कहा कि अब समय आ गया है कि मैं अपना अभियान रोक दूं। हालांकि इसके लिए मुझे कोई पछतावा नहीं है।

निकी हेली के हटने से साफ हो गया है कि अगला राष्ट्रपति चुनाव ट्रम्प बनाम बाइडेन का होगा। / Facebook @ Nikki Haley

भारतीय मूल की निकी हेली अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर हो गई हैं। सुपर ट्यूजडे में  पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के बाद निकी हेली ने वाइट हाउस की अपनी दौड़ स्थगित कर दी है। निकी के हटने से अब साफ हो गया है कि अगला राष्ट्रपति चुनाव ट्रम्प बनाम जो बाइडेन का होगा। दोनों ही नेता 15 राज्यों के प्राइमरी चुनाव में विजेता बनकर उभरे हैं। 



रिपब्लिकन उम्मीदवारी हासिल करने में नाकाम रहीं 52 वर्षीय निकी हेली ने कहा कि अब समय आ गया है कि मैं अपना अभियान रोक दूं। हालांकि इसके लिए मुझे कोई पछतावा नहीं है। निकी ने एक्स पर अपने बयान में कहा कि मैं जोशुआ की किताब के उन्हीं शब्दों के साथ अपना अभियान खत्म कर रही हूं, जिनके साथ मैंने अपना कैंपेन शुरू किया था- मजबूत बनो। हिम्मती बनो। डरो मत। निराश मत होना। तुम जहां भी रहोगे, ईश्वर हमेशा तुम्हारे साथ रहेगा। 

निकी ने आगे कहा कि मैंने इन्हें सभी अमेरिकियों खासकर महिलाओं और लड़कियों तक पहुंचाया है, जिन्होंने कैंपेन के दौरान मुझ पर भरोसा जताया। इस अभियान के दौरान मुझे अपने देश की महानता को करीब से देखने का मौका मिला। मैं अपने दिल की गहराइयों से कहना चाहती हूं- थैंक्यू अमेरिका। भगवान सबका भला करे। 

रिपब्लिकन उम्मीदवारी की दौड़ में सुपर ट्यूजडे के दौरान 77 वर्षीय ट्रम्प टेक्सस, कैलीफोर्निया और 11 अन्य राज्यों में बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे। वहीं निकी को वर्मोंट में ही कामयाबी मिल सकी। मंगलवार को राज्यों के चुनाव में ट्रम्प को बढ़त जरूर मिली, लेकिन पार्टी का नॉमिनेशिन हासिल करने से वह अब भी थोड़ा दूर हैं। 

रिपब्लिकन उम्मीदवारी पाने के लिए किसी भी प्रत्याशी को 1215 डेलिगेट्स का सपोर्ट जरूरी होता है। अभी ट्रम्प को 995 डेलिगेट्स का समर्थन मिल चुका है, वहीं निकी को सिर्फ 89 वोट ही मिल पाए। पार्टी उम्मीदवारी की रेस में शामिल रॉन डिसेंटिस 9 और विवेक रामास्वामी 3 वोट मिलने के बाद पहले ही रेस से किनारा कर चुके हैं। 

निकी हेली के चुनावी रेस से हटने के बाद उनके समर्थक वोट किसकी तरफ जाएंगे, इसे लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं। निकी हेली ने रिपब्लिकन प्रत्याशी ट्रम्प से अपील की है कि जिन मॉडरेट्स और इंडिपेंडेंट्स ने प्राइमरी इलेक्शन में उनका साथ दिया था, अब वह उनका समर्थन हासिल करें। निकी ने उम्मीद जताई कि ट्रम्प ऐसा करने में कामयाब रहेंगे। 

दूसरी तरफ डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बाइडेन ने हेली के समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि मैं जानता हूं कि हम कई मुद्दों पर एकदूसरे से सहमत नहीं हैं, लेकिन असली मुद्दा अमेरिकी लोकतंत्र को बचाने का है, कानून के शासन के लिए एकसाथ खड़े होने का है, एकदूसरे को सम्मान और इज्जत देने का है। मुझे उम्मीद है कि हम इनके लिए मिलकर काम करेंगे। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related