हॉलीवुड के हॉट कपल निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा 'बेघर' हो गए हैं। चौंकिए नहीं, यह सच है। उन्होंने लॉस एंजिलिस में 20 मिलियन डॉलर की लागत से 2019 में जिस आलीशान घर को खरीदा था, दोनों अब उसे छोड़कर बाहर रहने पर मजबूर हो गए हैं।
सात बेडरूम और नौ बाथरूम वाले इस विशालकाय घर में इनडोर बास्केटबॉल कोर्ट, बॉलिंग एली, एंटरटेनमेंट एरिया, स्पा, स्टीम शॉवर, जिम, वाइन कोर्ट और शेफ किचिन जैसी लग्जरी सुविधाएं हैं। लेकिन सीलन और फफूंदी लगने की वजह से कपल को अब उसे छोड़ने का फैसला करना पड़ा है।
2019 में इस महलनुमा घर को खरीदने के बाद अप्रैल 2020 से ही यहां समस्याएं आने लगी थीं। प्रियंका और निक ने इस मामले में एक ट्रस्टी के जरिए बिल्डर के खिलाफ कोर्ट में केस भी दायर किया है।
रिपोर्टस के मुताबिक, याचिका में कहा गया है कि अप्रैल 2020 में डेक एरिया में बारबेक्यू से पानी रिसने लगा था जिससे उसके नीचे रहने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। सीलन और फफूंदी के कारण घर में रहना मुश्किल हो गया है।
याचिका में कहा गया है कि पानी रिसने की वजह से 2.5 मिलियन डॉलर का सामान खराब हो चुका है। वॉटरप्रूफिंग कराने पर लगभग 1.5 मिलियन डॉलर से अधिक खर्च आएगा। ऐसे में इस घर की डील को रद्द किया जाए और उन्हें मुआवजा दिलाया जाए।
कपल की तरफ से ट्रस्टी ने घर के बिल्डर पर हर्जाने का मुकदमा दायर किया है। वहीं बिल्डर ने सब कॉन्ट्रैक्टर के खिलाफ एक क्रॉस कंप्लेंट दर्ज कराई है। उधर कॉन्ट्रैक्टर ने उन लोगों के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया है, जिन्हें उसने काम पर रखा था।
कपल के करीबी सूत्रों का कहना है कि उन्होंने इस घर को सजाने में मोटी रकम खर्च की थी। लेकिन सीपेज ने काफी कुछ बर्बाद कर दिया है। अब वे घर की मरम्मत करवा रहे हैं, इसलिए उन्हें दूसरी जगह रहना पड़ रहा है। सूत्रों का कहना है कि मरम्मत के बाद घर रहने लायक हो जाएगा और प्रियंका और निक जल्द ही फिर से रहने जा सकते हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login