ADVERTISEMENTs

न्यूयॉर्क का सालाना आतिशबाजी शो 4 जुलाई को, इस बार का आयोजन बहुत खास है

गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अमेरिका की 248वीं वर्षगांठ, स्टेट पार्क के शताब्दी वर्ष और जोन्स बीच के 95वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए आप सभी 4 जुलाई को आतिशबाजी देखने और नई यादें बनाने के लिए हमारे साथ होंगे।

न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने आतिशबाजी शो का ऐलान किया। / X @GovKathyHochul

न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने घोषणा की है कि वार्षिक स्वतंत्रता दिवस आतिशबाजी का प्रदर्शन 4 जुलाई को जोन्स बीच स्टेट पार्क में होगा। यह आतिशबाजी स्थानीय समयानुसार रात 9:30 बजे शुरू होगी और 25 मिनट तक चलेगी। इस दौरान गार्डन स्टेट फायरवर्क्स का प्रदर्शन भी किया जाएगा। 

होचुल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अमेरिका की 248वीं वर्षगांठ, स्टेट पार्क के शताब्दी वर्ष और जोन्स बीच के 95वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए आप सभी 4 जुलाई को आतिशबाजी देखने और नई यादें बनाने के लिए हमारे साथ होंगे। जोन्स बीच पर आतिशबाजी शो एक महान ग्रीष्मकालीन परंपरा है और मैं न्यूयॉर्क वासियों से अपील करती हूं कि ये शो देखने के लिए जरूर आएं। 

न्यूयॉर्क राज्य के पार्क आयुक्त प्रो टेम्पोर रैंडी सिमंस ने इस वर्ष के आयोजन के महत्व पर कहा कि ये साल हमारे लिए बहुत खास है, पार्क प्रणाली के रूप में हम 100वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस शताब्दी वर्ष और स्वतंत्रता दिवस को समुद्र तट पर आतिशबाजी के साथ मनाने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है।

इस आयोजन को जोविया फाइनेंशियल क्रेडिट यूनियन द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। इसमें नेचुरल हेरिटेज ट्रस्ट, फाउंडेशन फॉर लॉन्ग आइलैंड स्टेट पार्क्स इंक., न्यूजडे, कन्नोइसेर मीडिया लॉन्ग आइलैंड और जे एंड बी रेस्तरां पार्टनर्स का सहयोग रहेगा। 

जोविया फाइनेंशियल क्रेडिट यूनियन की मुख्य मार्केटिंग अधिकारी रेनू ने कहा कि लगातार चौथे साल जोन्स बीच पर जोविया फाइनेंशियल क्रेडिट यूनियन फायरवर्क्स स्पेक्टैकुलर का टाइटल प्रायोजक बनना हमारे लिए बेहद सम्मान की बात है। हम सिर्फ लॉन्ग आइलैंड पर रहकर काम ही नहीं करते हैं बल्कि इसकी तरक्की में योगदान भी देते हैं और एकता का जश्न मनाते हैं।

पारखी मीडिया के सीओओ डेविड बेविंस ने कहा कि हमें विश्वास है कि यह शो सभी दर्शकों के दिलों को रोशन कर देगा। उम्मीद है कि WALK 97.5 और KJOY 98.3 के म्यूजिक के साथ मस्ती इस शो की रौनक में चार चांद लगा देगी। हम परिवारों, दोस्तों और पड़ोसियों को खुशी का यह उत्सव एक साथ मनाने को लेकर उत्साहित हैं। 

कार्यक्रम के तहत WALK 97.5 FM और KJOY 98.3 FM पर म्यूजिक टेलिकास्ट भी होगा। आतिशबाजी शो को देखने के लिए कोई अतिरिक्त फीस नहीं है। पार्क में प्रवेश का नियमित शुल्क 10 डॉलर प्रति वाहन देना होगा। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related