शिकागो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने अपने ग्लोबल मार्केट एक्सेस प्रोग्राम के तहत 35 से अधिक प्रमुख भारतीय डीप-टेक स्टार्टअप्स की मेजबानी की।
ग्लोबल इंडियन डायस्पोरा फाउंडेशन के साथ साझेदारी में आयोजित इस कार्यक्रम में NASSCOM InnoTrek 2024 USA भी लॉन्च किया गया। इसका उद्देश्य भारतीय उद्यमियों को अमेरिका के टेक इकोसिस्टम से जोड़ना और वेंचर कैपिटलिस्ट्स व बिजनेस लीडर्स के साथ सहयोग को बढ़ावा देना है।
नैसकॉम इनोट्रेक एक इनवाइट ओनली प्रोग्राम है। इसे भारतीय स्टार्टअप्स के लिए नए बाजारों तक पहुंचने में मदद के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह प्रोग्राम खासकर अमेरिका में संभावित निवेशकों और भागीदारों से उनका संपर्क बनाने में मदद करेगा।
कार्यक्रम में इनोवेशन और वैश्विक साझेदारी का उभरता केंद्र शिकागो इस वर्ष की पहल का रणनीतिक केंद्र बिंदु रहा। शिकागो स्थित भारत के महावाणिज्य दूत सोमनाथ घोष ने अपने मुख्य भाषण में स्टार्टअप इकोसिस्टम में वैश्विक नेता के रूप में भारत की स्थिति पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। हालांकि स्टार्टअप्स की संख्या, क्वालिटी और इम्पैक्ट के लिहाज से देखें तो भारत विश्व में दूसरे नंबर पर आता है। उन्होंने भारत के युवाओं की इनोवेशन नवाचार और उत्साह के लिए भी काफी सराहना की। उन्होंने आईडीईएक्स इनिशिएटिव के तहत भारत के रक्षा स्टार्टअप के साथ अपने अनुभव का भी जिक्र किया।
नैसकॉम में वैश्विक व्यापार के निदेशक मयंक गौतम ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया और आगामी सहयोग में शिकागो की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कृत्रिम बुद्धिमत्ता, क्वांटम कंप्यूटिंग और सस्टेनेबल टेक्नोलोजी आदि भारत की गहन विशेषज्ञता को रेखांकित करते हुए इसे वैश्विक विकास का प्रमुख घटक बताया।
ग्लोबल इंडियन डायस्पोरा फाउंडेशन के अध्यक्ष राकेश मल्होत्रा ने सीमा पार सहयोग के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि भारत के विकास की असली ताकत हमारे गतिशील स्टार्टअप इकोसिस्टम और वैश्विक डायस्पोरा के बीच सहयोग में निहित है।
बता दें कि नैसकॉम इनोट्रेक 2024 यूएसए प्रोग्राम भारतीय स्टार्टअप्स को नई साझेदारी बनाने, अपना विस्तार करने और अमेरिकी बाजार तक पहुंच बनाने का महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login