ADVERTISEMENTs

अमेरिका में दो भारतीय छात्रों की रहस्यमयी मौत

दोनों छात्र दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के थे और महज 16 दिन पहले ही अमेरिका पहुंचे थे।

हादसा कनेक्टिकट में रविवार को सामने आया। / X@Department of State

अमेरिका में आगे की पढ़ाई (हायर स्टडीज) के लिए गये दो भारतीय छात्रों की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई है। दोनों छात्र दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के थे और महज 16 दिन पहले ही अमेरिका पहुंचे थे। हादसा कनेक्टिकट में रविवार को सामने आया। 

पुलिस के अनुसार मरने वाले छात्रों के नाम गट्टू दिनेश और निकेश हैं। दोनों की मौत सोते समय नींद में हुई। दोनों के माता-पिता को इस बारे में सूचना दे दी गई है। दिनेश तेलंगाना के वानपर्थी और निकेश आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम से था। अमेरिका में दोनों एक साथ ही रहते थे। 

पुलिस ने अभी यह साफ नहीं किया है कि मृत्यु का कारण क्या रहा होगा। अलबत्ता गट्टू के पिता का लगता है कि बच्चों की मौत कार्बन मोनोऑक्साइड सूघने से हुई होगी। बताते हैं कि जब इन छात्रों के दोस्त उनके कमरे पर पहुंचे तो दोनों सोये हुए थे। उन्हे जगाने की कोशिश की गई पर वे उठे नहीं। दिनेश के अंकल साईंनाथ ने बताया कि जब दोनों नहीं उठे तो उनके दोस्तों ने पुलिस को इत्तला दी और साथ ही एंबूलेंस बुलाई। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। मृत्यु का कारण अभी तक पता नहीं चला है।  

दिनेश ने पिछले ही साल चेन्नई की एक यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बी.टेक डिग्री हासिल थी और उसे कनेक्टिकट की सेकरेड हार्ट यूनिवर्सिटी में आगे की पढ़ाई के लिए दाखिला मिल गया था। निकेश के बार में अधिक जानकारी हासिल नहीं हो सकी है और न ही उसके परिजनों का कुछ ब्योरा अभी मिल पाया है।   

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related