कुवैत में विदेशी श्रमिकों से भरी एक इमारत में बुधवार सुबह आग लग जाने से कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 41 भारतीय बताए जा रहे हैं। कई दर्जन अन्य आग में बुरी तरह झुलस गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने घटना पर दुख जताया है और आपातकालीन बैठक करके बचाव इंतजामों की समीक्षा की।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुवैत के दक्षिणी इलाके में स्थित मंगफ सिटी में इस छह मंजिला इमारत में स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह करीब छह बजे आग लगी। आग इमारत के रसोई घर से शुरू हुई थी। देखते ही देखते उसने पूरी इमारत को चपेट में ले लिया।
ये इमारत कुवैत के सबसे बड़े कंस्ट्रक्शन ग्रुप एनबीटीसी की बनाई हुई है। भारतीय मूल के बिजनेसमैन केजी अब्राहम इसके एमडी और पार्टनर हैं। एनबीटीसी ने 195 से ज्यादा कामगारों को इस बिल्डिंग में रखा हुआ था। एनबीटीसी सुपरमार्केट के कर्मचारी भी इसी इमारत में रहते थे।
कुवैत के गृह मंत्री ने कंस्ट्रक्शन ग्रुप के मालिक की गिरफ्तारी के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बयान में कहा है कि ये हादसा कंपनी और बिल्डिंग मालिकों के लालच का नतीजा है। कुवैत के उपप्रधान मंत्री शेख फहद यूसुफ सऊद अल-सबा ने भी हादसे के लिए रियल एस्टेट मालिकों को दोषी ठहराया और उन पर नियमों के उल्लंघन और लालच का आरोप लगाया।
The fire mishap in Kuwait City is saddening. My thoughts are with all those who have lost their near and dear ones. I pray that the injured recover at the earliest. The Indian Embassy in Kuwait is closely monitoring the situation and working with the authorities there to assist… https://t.co/cb7GHN6gmX
— Narendra Modi (@narendramodi) June 12, 2024
पीएम मोदी के निर्देश पर भारत के विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन को तुरंत कुवैत रवाना कर दिया है ताकि हादसे में घायल लोगों की मदद कर सकें और मृतकों के शवों को जल्द स्वदेश लाने के लिए स्थानीय अधिकारियों से समन्वय कर सकें।
पीएम मोदी ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृत भारतीय नागरिकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है।
उधर, कुवैत में भारतीय राजदूत आदर्श स्वाइका ने अस्पतालों में भर्ती भारतीय कामगारों से मुलाकात करके उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। कुवैत सिटी में भारतीय दूतावास ने प्रभावित लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन +965-65505246 नंबर भी जारी किया है।
राज्य के बाहर रहने वाले केरलवासियों के लिए बनी एक सरकारी एजेंसी ने कुवैत में भारतीय समुदाय के हवाले से बताया है कि आग लगने से केरल के 11 नागरिकों समेत 41 भारतीयों की मौत हुई है। मरने वालों की उम्र 20 से 50 साल के बीच बताई जा रही है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login