न्यूजर्सी स्थित बायो फार्मा कंपनी मेलिंटा थेरेपेटिक्स ने भारतीय-अमेरिकी सुनीता लक्ष्मी नारायणन को चीफ टेक्नोलोजी ऑफिसर (सीटीओ) नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति तुरंत प्रभाव से प्रभावी हो गई है।
केमिस्ट्री, मैन्यूफैक्चरिंग और कंट्रोल (सीएमसी) में 20 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ लक्ष्मी को छोटे अणुओं, जीव विज्ञान, टीके और सेल व जीन थेरेपी सहित विभिन्न उत्पादों के विकास और व्यावसायीकरण में विशेषज्ञता हासिल है।
सीटीओ के रूप में लक्ष्मी मेलिंटा के लिए ग्लोबल क्वालिटी और सप्लाई सीरीज की जिम्मेदारी संभालेंगी। सरकारी नियमों के अनुरूप क्लिनिकल और कमर्शल उत्पादों की समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करेंगी। वह मेलिंटा के प्रेसिडेंट सीईओ क्रिस्टीन एन मिलर के साथ मिलकर काम करेंगी।
मिलर ने कहा कि हम मेलिंटा में सीटीओ के रूप में सुनीता का स्वागत करते हैं। ऑपरेशनल एक्सीलेंस, सप्लायर्स व सीएमओ से रणनीतिक वार्ता, बाजार की जरूरतों के हिसाब से रणनीति बनाने और उत्पाद व आपूर्ति योजनाओं में लक्ष्मी का ट्रैक रिकॉर्ड उन्हें इस भूमिका के लिए उपयुक्त उम्मीदवार बनाता है।
अपनी नई भूमिका पर लक्ष्मी ने कहा कि मैं मेलिंटा के समर्पित पेशेवरों के साथ काम करने का अवसर पाकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। रोगियों को समय पर और गुणवत्ता वाली दवा की आपूर्ति सुनिश्चित करना वाकई रोमांचक है। हम सुनिश्चित करेंगे कि सभी जरूरतमंद लोगों को इन उपचारों का लाभ मिले।
मेलिंटा में शामिल होने से पहले लक्ष्मी ने एक्टिनियम फार्मा में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (टेक्नोलॉजिकल ऑपरेशन) के रूप में कार्य किया। उससे पहले वह ब्रिस्टल मायर्स स्क्विब में रहीं। उन्होंने काशिव बायोसाइंसेज, प्रोजेनिक्स फार्मा और लॉरेट फार्मा में भी नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाई हैं।
लक्ष्मी ने केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए किया है। इसके अलावा पेन स्टेट यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स और भारत के कोयंबटूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login