ADVERTISEMENTs

शाकाहार से स्वस्थ भविष्य के निर्माण के लिए वर्ल्ड वीगन मिशन की पहल

डब्लूवीवी के संस्थापक एचके शाह और मालती शाह ने सभी शाकाहारी कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया था। डब्लूवीवी के नई दिल्ली चैप्टर के प्रयासों की वीगन और रेकी समुदाय के प्रख्यात कार्यकर्ता डॉ. एनके शर्मा ने भी सराहना की।

कार्यक्रम में वर्ल्ड वीगन मिशन के इतिहास और अन्य वैश्विक गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी गई।  / Facebook @ World Vegan Vision

वर्ल्ड वीगन मिशन (WVV) ने शाकाहारी भोजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत के गुरुग्राम में एक्सक्लूसिव मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रसिद्ध दाना चोगा रेस्टोरेंट में आयोजित इस कार्यक्रम में दिल्ली-एनसीआर से भी कई एक्टिविस्ट शामिल हुए। इस दौरान वर्ल्ड वीगन मिशन के इतिहास और अन्य वैश्विक गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी गई। 

डब्लूवीवी के संस्थापक एचके शाह और मालती शाह ने सभी शाकाहारी कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया था। डब्लूवीवी के नई दिल्ली चैप्टर के प्रयासों की वीगन एवं रेकी समुदाय के प्रख्यात कार्यकर्ता डॉ. एनके शर्मा ने भी सराहना की।

इस अवसर पर दाना चोगा के मालिक दिनेश आहलूवालिया ने शाकाहार बढ़ाने के प्रयासों को समर्थन देते हुए भविष्य में संस्था के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अपने रेस्तरां उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। 

कार्यक्रम का संचालन दिल्ली के उत्साही शाकाहारी बंधु मधु रॉय और लोकेश जैन ने सोनल के साथ मिलकर किया। वैश्विक जनसंपर्क निदेशक नितिन व्यास ने कुशलतापूर्वक कार्यक्रम का समन्वय किया। शाम को दाना चोगा के मैनेजर मनोज की निगरानी में तैयार शाकाहारी व्यंजनों और मॉकटेल की स्वादिष्ट श्रृंखला पेश की गई।

कार्यक्रम के दौरान मधु रॉय, लोकेश जैन, उबंटू समुदाय के सदस्य, सोनल, पिंकी शर्मा, तापसी उपाध्याय, संदीप, मंजीरा, सीमा बाली और अभय मेहता आदि ने दिल्ली चैप्टर में विश्व शाकाहारी विजन और  मिशन को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। 

वर्ल्ड वीगन विजन लोगों को शाकाहारी और दयालु जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित व सशक्त करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। यह मीट एंड ग्रीट प्रोग्राम एक स्वस्थ, क्रूरता मुक्त विश्व के निर्माण की दिशा में कार्यरत लोगों के लिए प्रेरणादायक कार्यक्रम रहा। 


 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related