ADVERTISEMENTs

ओलंपिकः भारत का पदक का सपना टूटा, लक्ष्य सेन और स्कीट टीम ने किया निराश

बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन और महेश्वरी चौहान व अनंत जीत सिंह नारुका की स्कीट शूटर्स की टीम अपनी-अपनी स्पर्धाओं में चौथे स्थान पर आए और इस तरह भारत पदक से चूक गया।

ओलंपिक पदक जीतने वाले भारत के पहले पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बनने के लिए लक्ष्य सेन से काफी उम्मीदें थीं। / X @OlympicKhel

पेरिस ओलंपिक में भारत की पदक तालिका में इजाफा करने की उम्मीदें सोमवार को कांस्य पदक की बाधा पार नहीं कर पाईं। बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन और महेश्वरी चौहान व अनंत जीत सिंह नारुका की स्कीट शूटर्स की टीम अपनी-अपनी स्पर्धाओं में चौथे स्थान पर आए और इस तरह भारत पदक से चूक गया।

ओलंपिक पदक जीतने वाले भारत के पहले पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बनने के लिए लक्ष्य सेन से काफी उम्मीदें थीं। हालांकि उन्हें सातवें वरीयता प्राप्त मलेशिया के जी जिन ली से कड़े चुनौती का सामना करना पड़ा।

लक्ष्य ने पहला सेट 21-13 से जीतकर अच्छी शुरुआत की। लेकिन मलेशियाई खिलाड़ी ने उसके बाद खेल पर नियंत्रण बनाना शुरू कर दिया। लक्ष्य ने ने कड़ी मेहनत की लेकिन मलेशियाई खिलाड़ी ने कुछ लंबे शॉट्स खेलकर दूसरा सेट 16-21 से जीत लिया।

तीसरे और अंतिम सेट में भी जी जिन ली ने बढ़त बनाए रखी। जबरदस्त स्ट्रोक खेलते हुए उन्होंने लक्ष्य सेन को अंतिम सेट में 21-11 से मात दी और इस तरह लक्ष्य ने कांस्य पदक का मौका गंवा दिया। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related