विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की पूर्व चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन को मैकगिल यूनिवर्सिटी के स्प्रिंग-2024 दीक्षांत समारोह में मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। वह मानद उपाधि से सम्मानित किए जाने वाली दस उत्कृष्ट हस्तियों में से हैं।
सौम्या स्वामीनाथन संक्रामक रोगों के निदान और पब्लिक हेल्थ से जुड़ी चर्चित हस्ती हैं। उन्होंने 2017 में डब्ल्यूएचओ में उप महानिदेशक (कार्यक्रम) के रूप में कार्यकाल शुरू किया था। मार्च 2019 में उन्हें संगठन का पहला चीफ साइंटिस्ट नियुक्त किया गया। डॉ. स्वामीनाथन ने कोविड-19 महामारी के दौरान 2022 के अंत तक इस भूमिका में उल्लेखनीय काम किया।
Overwhelmed to be receiving an honorary doctorate from @mcgillu this month. Look forward to the visit & meeting the faculty & students @paimadhu @PeterASinger @mssrf @IDRC_CRDI @CIHR_IRSC @HCI_Ottawa https://t.co/WromFLZqJ8
— Soumya Swaminathan (@doctorsoumya) May 11, 2024
स्वामीनाथन ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि इस महीने @mcgillu से डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त करने के लिए अभिभूत हूं। मैं यूनिवर्सिटी की यात्रा करने और छात्रों से मिलने को आतुर हूं।
विश्वविद्यालय ने बयान में कहा कि मैकगिल यूनिवर्सिटी मॉन्ट्रियल की दो सदी से भी अधिक पुरानी पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है। यह ऐसे लोगों को मानद उपाधि प्रदान करती है जिन्होंने स्कॉलरी, वैज्ञानिक या कलात्मक क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल की हैं या पेशेवर व परोपकारी कार्यों से जनता की भलाई के लिए असाधारण योगदान दिया है।
65 वर्षीय सौम्या स्वामीनाथन को यूनिवर्सिटी के स्प्रिंग-2024 दीक्षांत समारोह के दौरान स्वास्थ्य विज्ञान में डॉक्टर ऑफ साइंस, ऑनोरिस कौसा (डीएससी) से सम्मानित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह का आयोजन 28 मई से 5 जून तक होगा।
मैकगिल के अध्यक्ष दीप सैनी ने कहा कि मानद उपाधि मैकगिल का सर्वोच्च सम्मान है। यह व्यक्तिगत उपलब्धियों की परिवर्तनकारी शक्ति को मान्यता देने और समुदाय को एकजुट करने वाले मूल्यों व आकांक्षाओं का उत्सव है।
मैकगिल विश्वविद्यालय ने बयान में कहा कि बाल रोग विशेषज्ञ और तपेदिक व एचआईवी पर प्रख्यात शोधकर्ता डॉ. स्वामीनाथन को क्लिनिकल देखभाल और अनुसंधान में 40 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने पूरी जिंदगी अनुसंधान को प्रभावी बनाने के लिए काम किया है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login