पेरिस ओलंपिक में शनिवार का दिन मनु भाकर और भारत के लिए दिल तोड़ने वाला रहा। डबल मेडलिस्ट निशानेबाज मनु भाकर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल इवेंट में चौथे स्थान पर रहीं और पदक से चूक गईं।
भारतीय दल के लिए शनिवार का दिन अच्छा नहीं रहा। मनु के पदकों की हैट्रिक लगाने से चूकने के अलावा भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमार और भजन कौर भी पदक की दौड़ से बाहर हो गईं। दीपिका क्वार्टर फाइनल में कोरिया की नाम सुहियोन से 4-6 से हार गईं। भजन कौर को प्री क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की दिनांडा चोइरूनिसा से शूटआउट में हार का सामना करना पड़ा।
ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनकर इतिहास रचने वाली मनु भाकर ने मेजर वेरोनिका के साथ कांस्य पदक के लिए संघर्ष किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। एक समय दोनों निशानेबाजों के बराबर 28 अंक थे। शूट-आउट में वेरोनिका ने तीन फायर किए जबकि मनु भाकर केवल दो स्कोर कर सकीं और चौथे स्थान पर फिसल गईं।
मनु के पास हालांकि 2020 के टोक्यो ओलंपिक के बाद अपने दूसरे ओलंपिक में खुश होने की दो वजह हैं। वह पेरिस में अपने अभियान का अंत पोडियम फिनिश से करना चाहती थी, लेकिन किस्मत ने आखिरी समय में उन्हें उससे दूर कर दिया।
मनु ने क्वालीफाइंग राउंड में 590 के स्कोर के साथ शानदार प्रदर्शन किया था। वह शीर्ष पर चल रहीं मेजर वेरोनिका से सिर्फ दो अंक पीछे थीं। शनिवार को जब मेडल के लिए शूट हुआ तो परिस्थितियां बदल गईं।
कोरिया की यिंग जिन ने शुरू से ही अपनी बढ़त बनाए रखी, वहीं मनु भाकर केमिली जेद्रजेवस्की और मेजर वेरोनिका से पिछड़ गईं। स्वर्ण पदक के लिए अंतिम शूट-आउट में यिंग जिन ने केमिली को 3-1 से हराया। कांस्य पदक के लिए वेरोनिका ने मनु को 3-2 से हराया।
पेरिस ओलंपिक के नौवें दिन भारत के खाते में सिर्फ तीन कांस्य पदक हैं। ये सभी निशानेबाजी में मिले हैं।
Winner of medals, maker of history... Manu Bhaker signs out from #Paris2024! pic.twitter.com/QuAdbTC3Dz
— Olympic Khel (@OlympicKhel) August 3, 2024
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login