स्पेन के मनोलो मारक्वेज अब भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच होंगे। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शनिवार को उनकी नियुक्ति का ऐलान किया।
एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे की अध्यक्षता में कार्यकारी समिति की नई दिल्ली में आयोजित बैठक में यह फैसला किया गया। मार्केज इस समय इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एफसी गोवा के मुख्य कोच हैं।
एआईएफएफ ने एक बयान में कहा है कि मार्केज पूर्णकालिक आधार पर राष्ट्रीय टीम के कोच की भूमिका संभालने से पहले 2024-25 सत्र के दौरान एफसी गोवा टीम के मुख्य कोच की अपनी भूमिका निभाते रहेंगे। तब तक वे दोनों जिम्मेदारियां साथ-साथ निभाएंगे।
2024-25 सीज़न के दौरान, श्री मार्केज एफसी गोवा में पहली टीम के मुख्य कोच के रूप में अपनी भूमिका जारी रखेंगे, पूर्णकालिक आधार पर राष्ट्रीय कोचिंग की भूमिका संभालने से पहले दोनों जिम्मेदारियों को एक साथ संभालेंगे।
Manolo Marquez appointed head coach of Senior Men’s National Team!
— Indian Football Team (@IndianFootball) July 20, 2024
Read full details here https://t.co/iUUMAwB8vk#IndianFootball ️ pic.twitter.com/Ni9beyul8B
55 वर्षीय मनोलो मार्केज को भारतीय फुटबॉल की गहरी जानकारी है। राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों खासकर युवाओं को कोचिंग देने का अच्छा अनुभव है। पिछले कुछ वर्षों में राष्ट्रीय टीम के लिए उनकी हैदराबाद एफसी टीम से कई खिलाड़ियों को बुलाया गया था।
एआईएफएफ के अनुसार, मनोलो मार्केज 2020 से भारत में कोचिंग कर रहे हैं। उन्होंने दो आईएसएल क्लबों के खिलाड़ियों को कोचिंग दी है। उनका पहला कार्यकाल हैदराबाद एफसी (2020-23) के साथ था। उसके बाद वह एफसी गोवा टीम को 2023 से लेकर अब तक कोचिंग दे रहे हैं।
वह 2021-22 में हैदराबाद एफसी के साथ आईएसएल कप विजेता हैं। मार्केज का स्पेन में एक व्यापक कोचिंग कैरियर रहा है। उन्होंने लास पालमास (शीर्ष डिवीजन) और लास पालमास बी, एस्पेनयोल बी, बादलोना, प्रैट, यूरोपा (तीसरा डिवीजन) को निखारने में मदद की है।
एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा कि हम मार्केज का इस महत्वपूर्ण भूमिका में स्वागत करते हैं और उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। एआईएफएफ, एफसी गोवा और मार्केज यह सुनिश्चित करेंगे कि दोनों जिम्मेदारियों को निभाने में कोई परेशानी न आए और सर्वोत्तम संभव परिणाम प्राप्त किए जाएं।
मार्केज ने कहा कि भारत की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का कोच बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। यह एक ऐसा देश है, जिसे मैं अपना दूसरा घर मानता हूं। भारत और इसके लोगों से मैं जुड़ाव महसूस करता हूं, खुद को इसका हिस्सा मानता हूं। जब मैं पहली बार इस खूबसूरत देश में आया था, तभी से इसका मुरीद रहा हूं। मैं अपने लाखों प्रशंसकों के लिए पूरी निष्ठा से काम करता रहूंगा।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login