ADVERTISEMENTs

eClerx में रेवेन्यू और ग्रोथ की कमान अब इस भारतवंशी के हाथ में

मनीष शर्मा ने कहा कि यह eClerx से जुड़ने का एक रोमांचक समय है। मैं eClerx के उद्योग जगत के अग्रणी ग्राहकों, उसकी सेवाओं, परिवर्तन के मद्देनजर खुद को तैयार करने और ग्राहकों के साथ बनाए गए संबंधों से प्रभावित हूं।

मनीष शर्मा इन्फोसिस बीपीएम और सिटीग्रुप जैसी कंपनियों में भी रहे हैं।  / Image : eClerx

ग्लोबल सर्विस कंपनी eClerx ने विकास को गति देने के उद्देश्य से अहम रणनीतिक कदम उठाते हुए मनीष शर्मा को अपना नया चीफ रेवन्यू ऑफिसर नियुक्त किया है। मनीष इन्फोसिस बीपीएम और सिटीग्रुप जैसी कंपनियों में नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभा चुके हैं। 

मनीष शर्मा को यह अहम जिम्मेदारी सौंपकर कंपनी ने दिखाया है कि वह सस्टेनेबल रेवेन्यू ग्रोथ और बाजार के रुझानों को भुनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उनका लक्ष्य स्केलेबल समाधानों और रणनीतिक साझेदारी निर्माण के साथ, कंपनी की क्षमताओं का विस्तार करना और ग्राहक संबंधों को आगे ले जाने का होगा। 

मनीष इससे पहले इन्फोसिस बीपीएम में अमेरिका के लिए बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाओं के प्रमुख के रूप में कार्य कर चुके हैं। उनके कार्यकाल के दौरान कंपनी ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की थी। कंपनी की महत्वपूर्ण कारोबारी सफलता और ग्राहक से अच्छे संबंध इसका सबूत हैं।

मनीष शर्मा ने अपनी नियुक्ति पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि यह eClerx से जुड़ने का एक रोमांचक समय है। मैं eClerx के उद्योग जगत के अग्रणी ग्राहकों के पोर्टफोलियो, उसकी सेवाओं, परिवर्तन के मद्देनजर खुद को तैयार करने और ग्राहकों से बनाए गए विश्वास से प्रभावित हूं। मैं eClerx के प्रभाव का विस्तार करने के लिए टीम के साथ मिलकर काम करने को तत्पर हूं।

eClerx के ग्रुप सीईओ कपिल जैन ने शर्मा की नियुक्ति पर कहा कि हम मनीष शर्मा का कंपनी में स्वागत करने के लिए रोमांचित हैं। उनका रणनीतिक कौशल और प्रभावशाली ट्रैक रिकॉर्ड हमारी विकास यात्रा में eClerx को आगे ले जाने और ग्राहकों के लिए प्रासंगिक बने रहने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

कंपनी ने बयान में कहा कि मनीष शर्मा को विविध पृष्ठभूमि में काम करने का अनुभव है। उद्योग जगत को लेकर उनकी जानकारी उन्हें कंपनी की लीडरशिप टीम का एक मूल्यवान सदस्य बनाती है। उनके रणनीतिक नजरिए से कंपनी को वैश्विक सेवा उद्योग में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने में मदद मिलेगी। 
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related