अमेरिका में 33 वर्षीय भारतीय शख्स को अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करी केस में सजा सुनाई गई है। अदालत द्वारा दोषी करार दिए गए शख्स का नाम नितिन मिश्रा है, जो भारतीय शहर जयपुर का रहने वाला है। दोषी पहले ही 28 महीने जेल की सजा काट चुका है। उस पर अदालत ने 7300 डॉलर जुर्माने का भी आदेश दिया है।
नितिन मिश्रा को अल्बानिया से यूएस प्रत्यर्पित किया गया था। सजा का ऐलान 3 फरवरी को अमेरिका के जिला जज विलियम की अदालत ने किया। वह सेशंस III के तहत दोषी पाया गया।
न्यायालय के अभिलेखों के अनुसार, मिश्रा ने दो वर्मोंट निवासियों और अन्य लोगों के साथ मिलकर हजारों नशीली गोलियों की तस्करी और वितरण की साजिश रची, जिसमें शेड्यूल II नियंत्रित पदार्थ तापेन्ताडोल और शेड्यूल IV पदार्थ ट्रामाडोल, कैरिसोप्रोडोल और ज़ोल्पिडेम शामिल थे। उसका इंटरनेशनल ड्रग तस्करी 2019 की शुरुआत से जून 2021 तक चला। इसमें भारत से अमेरिका को भेजे गए ओपिओड्स और मिसब्रांडेड ड्रग्स की कई खेपें शामिल थीं।
इस मामले की जांच खाद्य और औषधि प्रशासन के आपराधिक अन्वेषण कार्यालय, होमलैंड सिक्योरिटी अन्वेषण, ड्रग इन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन, संयुक्त राज्य पोस्टल इंस्पेक्शन सर्विस और रटलैंड सिटी पुलिस विभाग ने भी की।
कार्यवाहक यू.एस. अटॉर्नी माइकल पी. ड्रेशर ने तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रयासों की प्रशंसा की। सहायक यू.एस. अटॉर्नी एंड्रयू सी. गिल्मन ने मामले का अभियोग किया, जबकि मिश्रा का प्रतिनिधित्व वकील रॉबर्ट एल. सुस्मान ने किया।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login