प्रीतिरंग (PreetiRang) सैंक्चुअरी की संस्थापक अध्यक्ष मधुलिका सिंह को सैक्रामेंटो कैलिफोर्निया में एशियाई अमेरिकी एवं प्रशांत द्वीपसमूह (AAPI) के टॉप-20 चेंजमेकर्स में चुना गया है।
सैक्रामेंटो बी की इक्विटी लैब और नेहेमायाह इमर्जिंग लीडर्स प्रोग्राम (एनईएलपी) के तहत ऐसे लोगों को चेंजमेकर चुना जाता है, जिन्होंने सैक्रामेंटो में निडरता के साथ अपनी नेतृत्व क्षमताओं का प्रदर्शन किया है।
मधुलिका सिंह के कार्यों को समुदाय से बडे पैमाने पर सराहना मिली है। मई 2023 में प्रतिनिधि माइक थॉम्पसन (CA-04) ने मधुलिका सिंह को सोलानो काउंटी के लिए 2023 अमेरिकन ड्रीम अवार्ड से नवाजा था। अमेरिकन ड्रीम अवार्ड कैलिफोर्निया के चौथे जिले के ऐसे निवासियों को दिया जाता है जिन्होंने अमेरिका आकर समुदाय में उत्कृष्ट योगदान दिया है।
मधुलिका दिल्ली में जन्मी और कोलकाता में पली-बढ़ी हैं। उन्होंने येल विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। उन्हें सिलिकॉन वैली की टेक इंडस्ट्री में विस्तृत अनुभव है।
वर्षों तक सॉफ्टवेयर डिजाइन एंड डेवलपमेंट में काम करने के बाद मधुलिका ने सिलिकॉन वैली करियर छोड़ दिया और अपने पति मुकुल के साथ मिलकर सोलानो काउंटी के 40 एकड़ इलाके में जानवरों के लिए प्रीतिरंग अभयारण्य की स्थापना की। इस अभयारण्य में 64 जानवर हैं। इनमें 13 गाय, 11 बकरी, दो भेड़ें और कई मुर्गे-मुर्गियां शामिल हैं।
थॉम्पसन ने मधुलिका सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह शिक्षा हासिल करने अमेरिका आई थीं और इस बात का आदर्श उदाहरण बन गईं कि किस तरह प्रतिबद्धता और समर्पण से देश में कोई भी अपना जीवन सफल बना सकता है।
मधुलिका से पूछा गया कि नवंबर में होने वाले चुनावों में वह किस आधार पर अपना वोट करेंगी। इस पर मधुलिका ने जलवायु परिवर्तन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह शायद हमारे समय का सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है। भोजन के लिए जानवरों को पालने से ग्रीनहाउस गैसों में बढोतरी होती है। ऐसे में समझदारी से एनिमल पॉलिसी लागू करके जलवायु परिवर्तन की रफ्तार को कम किया जा सकता है।
बी ने चेंजमेकर्स के लिए कहा कि वे सीमाओं को तोडकर अपनी जगह बनाते हैं, समुदाय को बढ़ावा देते हैं और समर्पण के साथ नेतृत्व करते हैं। वे अपने समुदाय की देखभाल करते हुए अपने आसपास की दुनिया को बदलने का प्रयास करते हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login