ग्लोबल लक्जरी फैशन ब्रांड शनेल की सीईओ लीना नायर को इस साल की टाइम वुमेन ऑफ द ईयर चुना गया है। वह उन 12 महिलाओं में से हैं, जिन्हें असाधारण लीडरशिप से अलग अलग पीढ़ियों, समुदायों के बीच सामंजस्य बनाते हुए महिलाओं के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करने के लिए इस लिस्ट में शुमार किया गया है।
Chanel CEO Leena Nair spent 30 years at consumer packaged-goods giant Unilever, nearly six of them as the head of human resources, where she increased the share of female managers from 38% to 50% https://t.co/Z2wUBstlLn
— TIME (@TIME) February 21, 2024
54 वर्षीय लीना नायर को वैश्विक संगठनों का नेतृत्व करने और उनमें परिवर्तन लाने में विशेषज्ञता हासिल है। उन्हें संस्थानों के मानव संसाधन के क्षेत्र में योगदान के अलावा वर्कप्लेस पर समावेशी समुदाय और विविधता लाने के लिए जाना जाता है। उनकी अगुआई में शनेल में 60 फीसदी से अधिक प्रबंधन पद महिलाओं के पास हैं।
लीना को दिसंबर 2021 में एलेन वर्थाइमर की जगह शनेल का सीईओ बनाया गया था। भारत में जन्मी नायर कभी फैशन की दुनिया के लिए एक बाहरी थी। लेकिन उन्होंने अपनी योग्यता से न सिर्फ ब्रांड की अगुआई की बल्कि उसे ट्रांसफॉर्म करने में भी बड़ी भूमिका निभाई। वह करुणा, सहानुभूति और दयालुता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाती हैं।
लीना नायर ने 1992 में यूनिलीवर में मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में अपना करियर शुरू किया था। कई वर्षों की सेवा के दौरान उन्होंने कंपनी में विभिन्न भूमिकाएं निभाईं। 2013 में उन्हें लीडरशिप और ऑर्गनाइजेशन डेवलपमेंट के लिए ग्लोबल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया था।
2016 में लीना को कंपनी में चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर की जिम्मेदारी दी गई। कंपनी के इतिहास में ये पद संभालने वाली वह पहली महिला अधिकारी थीं। यूनिलीवर में रहते हुए उन्होंने अनेकों नए आइडिया पर काम किया और उन्हें लागू किया। इससे न सिर्फ विविधता में बढ़ोतरी हुई बल्कि समग्रता की संस्कृति विकसित हुई।
टाइम वुमन ऑफ द इयर की इस साल की लिस्ट में अन्य महिलाओं में अभिनेता, लेखक व निर्देशक ग्रेटा गेरविग, अभिनेता व उद्यमी ताराजी पी. हेंसन, आर्टिस्ट आंद्रा डे, टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ़, वुमन वेज पीस की सह-संस्थापक येल एडमी, वुमन ऑफ द सन की संस्थापक निदेशक रीम हजाजरेह शामिल हैं।
इनके अलावा टाइम की इस लिस्ट में गैर-लाभकारी संस्था नादिया इनिशिएटिव की प्रेसिडेंट नादिया मुराद, मेडिकल साइंटिस्ट मार्लेना फ़ेज़ो, द चिशोल्म लिगेसी प्रोजेक्ट की संस्थापक जैकी पैटरसन, अमेरिकी कवि एडा लिमोन और आर्थिक इतिहासकार क्लाउडिया गोल्डिन ने भी जगह बनाई है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login