ADVERTISEMENTs

ह्यूस्टन की नामी टेक्नोलोजी व एनर्जी कंपनी ने भारतवंशी दीपक मार्टिन को सौंपी ये अहम जिम्मेदारी

दीपक मार्टिन इससे पहले डोवर कॉर्पोरेशन के स्वच्छ ऊर्जा एवं ईंधन सेगमेंट में एचआर की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

दीपक मार्टिन ने बाल्डविन मेथोडिस्ट कॉलेज से स्नातक किया है। / Image - Lummus Technology.

ह्यूस्टन स्थित टेक्नोलोजी एंड एनर्जी सॉल्यूशन कंपनी ल्यूमस (Lummus) टेक्नोलॉजी ने दीपक मार्टिन को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। कंपनी ने भारतीय मूल के अमेरिकी एचआर स्ट्रेटजिस्ट दीपक मार्टिन को चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर बनाया है। 

ल्यूमस टेक्नोलॉजी के प्रेसिडेंट सीईओ लियोन डी ब्रुइन ने मार्टिन की नियुक्ति पर कहा किआईपी बेस्ड कंपनी के रूप में ल्यूमस की कामयाबी उद्योग जगह के प्रतिभाशाली लोगों को आकर्षित करने, विकसित करने और बनाए रखने की हमारी क्षमता पर निर्भर करती है। 

उन्होंने कहा कि प्रतिभा प्रबंधन, संस्कृति परिवर्तन और संगठनात्मक नेतृत्व में दीपक के व्यापक वैश्विक अनुभव को देखते हुए मुझे विश्वास है कि वह आईपी और इनोवेशन को हमारे हर काम में सबसे आगे रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

दीपक मार्टिन इससे पहले डोवर कॉर्पोरेशन के स्वच्छ ऊर्जा एवं ईंधन सेगमेंट में एचआर की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। अपनी नई भूमिका पर उत्साह व्यक्त करते हुए मार्टिन ने कहा कि ल्यूमस अपने लोगों को महत्व देता है और इसके लोग ल्यूमस को महत्व देते हैं। मैं सभी स्तरों पर सहयोग करने को तत्पर हूं ताकि सुनिश्चित कर सकूं कि हम इंडस्ट्री और ग्राहकों के साथ लगातार आगे बढ़ें और कर्मचारियों के हित में कार्य कर सकें।

दीपक को मानव संसाधन संबंधी नेतृत्वकारी भूमिकाओं में दो दशकों का व्यापक अनुभव है। उन्हें संगठनात्मक संस्कृति, प्रक्रियाओं व प्रणालियों को एकीकृत करने और व्यावसायिक उद्देश्यों के आगे बढ़ने की रणनीति तैयार करने में महारत हासिल है।

दीपक मार्टिन ने बाल्डविन मेथोडिस्ट कॉलेज से स्नातक किया है। उनके पास वेल्स विश्वविद्यालय से व्यवसाय प्रशासन और मानव संसाधन में मास्टर डिग्री भी है। नई भूमिका में वह प्रतिभा प्रबंधन, वैश्विक संचालन, भर्ती, ट्रेनिंग एवं विकास और मुआवजे व लाभों सहित एचआर संबंधी सभी कार्यों के लिए जिम्मेदार होंगे। 
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related