लॉस एंजिल्स टाइम्स ने सिटी काउंसिल में दूसरे कार्यकाल के लिए भारतीय-अमेरिकी शहरी योजनाकार नित्या रमन का समर्थन किया है। टाइम्स ने नवंबर 2020 में नित्या के पहले चुनाव के बाद से उनके अभूतपूर्व योगदान को मान्यता देते हुए अपना समर्थन व्यक्त किया है। जब रमन का परिवार अमेरिका आया तो वह मात्र 6 साल की थीं। सिटी काउंसिल के लिए प्राइमरी 5 मार्च को है।
चार साल पहले नित्या रमन राजनीति में आईं थीं। उन्होंने 17 वर्षों में पहली बार नगर परिषद में किसी पदधारी को सियासी चुनौती दी और जीत हासिल की। सिटी के वामपंथी खेमे को उस समय करार झटका लगा जब रमन ने काउंसिल सदस्य डेविड रियू को शिकस्त दी। नित्या का समर्थन डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट कर रहे थे।
तब से ही नित्या का सिटी हॉल प्रतिष्ठान की ओर झुकाव बढ़ गया था। अपनी दूसरी पारी के लिए नित्या ने मेयर कैरन बास और पूर्व काउंसिल सदस्य पॉल कोरेत्ज जैसे वरिष्ठ नेताओं से भी मशविरा किया। दावा किया जा रहा है कि नित्या को काउंसिल के 15 में से 7 सदस्यों का समर्थन हासिल है।
समर्थन के साथ ही अखबार ने नित्या के उन कार्यों को भी रेखांकित किया है जिनकी वजह से उन्हे एक नेता के रूप में शोहरत हासिल हुई। बताते हैं कि लॉस एंजिल्स के कुछ जटिल मुद्दों पर उन्होंने लगातार काम किया है। जैसे कि बेघरों की समस्या को लेकर उनके पास महत्वाकांक्षी योजना है। जिला 4 में घरेलु सुरक्षा और सुधारों को लेकर भी नित्या संजीदा रही हैं।
टाइम्स की ओर से मिले इस समर्थन को लेकर नित्या ने शुक्रिया अदा किया है। X पर एक पोस्ट में नित्या ने लिखा कि यह मेरे लिए एक अविश्नसनीय सम्मान है क्योंकि इसी के साथ मेरे दिन की शुरुआत होती है। लॉस एंजिल्स की जिस बेहतरी के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं यह उसे साझा करता है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login