पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में लॉस एंजिल्स की मेयर कैरेन बास ने ओलंपिक ध्वज स्वीकार किया। टीम यूएसए के इतिहास के सबसे चर्चित जिमनास्ट सिमोन बाइल्स उनके साथ रहे। इसी के साथ 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ग्रीष्मकालीन खेलों के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई।
मेयर बास ने कहा कि इतिहास के इस अवसर का गवाह बनना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। पूरे देश को गौरवान्वित करने वाले सिमोन बाइल्स के साथ खड़ा होना ही अपने आप में एक विशेषाधिकार था।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पेरिस की पहली महिला मेयर द्वारा लॉस एंजिल्स की पहली महिला मेयर को ध्वज सौंपते हुए देखकर दुनिया भर की लड़कियां जरूर प्रेरित हुई होंगी। हमने सभी लड़कियों को संदेश दिया है कि वे चाहें तो कुछ भी कर सकती हैं, वे गोल्ड की रेस में शामिल हो सकती हैं, वो चुनाव भी लड़ सकती हैं।
मेयर कैरेन बास ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रेसिडेंट थॉमस बाक से ओलंपिक ध्वज स्वीकार किया। उन्हें यह ध्वज पेरिस की मेयर एनी हिडाल्गो ने एक रंगारंग इवेंट के दौरान प्रदान किया था। इस इवेंट में बिली इलिश, स्नूप डॉग, डॉ ड्रे जैसे लॉस एंजिल्स इलाके के प्रसिद्ध कलाकार भी शामिल हुए थे।
इससे पहले मेयर कैरेन बास ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वह 2028 ओलंपिक को नो-कार गेम्स बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने बिजनेस लीडर्स से भी आग्रह किया कि वे कर्मचारियों को 17 दिन के इस इवेंट के दौरान घर से काम करने की अनुमति दें ताकि ट्रैफिक कम हो सके।
उन्होंने कहा कि 1984 में लॉस एंजिल्स के पहले अश्वेत मेयर ब्रैडली ने ओलंपिक खेलों की मेजबानी की थी, जिसका फायदा 40 साल बाद भी अभी तक लॉस एंजिल्स को मिल रहा है। हम उस विरासत को अब और विस्तार देना चाहते हैं।
बास अब 6-8 सितंबर से पैरालंपिक खेलों के लिए पेरिस की यात्रा करेंगी। लॉस एंजिल्स और अन्य दक्षिणी कैलिफोर्निया शहर 2028 में ओलंपिक और पैरालंपिक गेम्स की मेजबानी के लिए तैयारी में जुट गए हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login