अमेरिका में राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने अपने रनिंग मेट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने मिनेसोटा के गवर्नर टिम वॉल्ज को वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए पार्टी प्रत्याशी घोषित किया है। हैरिस और वॉल्ज मिलकर अब नवंबर में होने वाले चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प और उनके साथी जेडी वेंस का सामना करेंगे। गवर्नर टिम वाल्ज को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुने जाने पर मैरीलैंड की पहली भारतीय-अमेरिकी लेफ्टिनेंट गवर्नर अरुणा मिलर ने खुशी का इजहार किया है।
अरुणा मिलर ने अपने एक बयान में कहा, 'मैं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को गवर्नर वाल्ज को अपने साथी के रूप में चुनने के लिए बधाई देती हूं। मिनेसोटा में एक हाई स्कूल के शिक्षक के रूप में उनके समय से लेकर आर्मी नेशनल गार्ड में उनके 24 साल और कांग्रेस सदस्य के रूप में 12 साल तक, गवर्नर वाल्ज समर्पण और सार्वजनिक सेवा का उदाहरण हैं। अपने गृह राज्य में उनकी उपलब्धियां स्पष्ट रूप से दिखाती हैं कि उनकी प्राथमिकताएं क्या हैं।'
मिलर ने कहा, 'जैसा कि गवर्नर मूर ने ठीक ही कहा, अमेरिकी लोग ऐसे नेताओं की तलाश करते हैं, जो सिर्फ बॉक्स पर टिक मार्क न लगाएं। बल्कि वे ऐसे चैंपियन चाहते हैं जो उनके लिए लड़ें। गवर्नर टिम वाल्ज और उपराज्यपाल पैगी फ्लेनगन ने मिनेसोटा के लोगों के लिए समावेशी और सहानुभूतिपूर्ण नेतृत्व प्रदान करके इस बात का प्रमाण दिया है।
मिलर ने कहा, 'चाहे किसी राज्य का नेतृत्व हो या किसी देश का, हमें नैतिक दृढ़ संकल्प और आम जमीन खोजने की प्रतिभा वाले नेताओं की जरूरत है। यह वैसा ही साझेदारी है जो जो बाइडन का बराक ओबामा के साथ थी। जैसा कि कमला हैरिस का बाइडन के साथ है। और जैसा कि टिम वाल्ज अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के साथ बनाएंगे।'
बता दें कि 60 वर्षीय टिम वॉल्ज अमेरिकी सेना में नेशनल गार्ड के अलावा शिक्षक भी रहे हैं। वह 2006 में रिपब्लिकन झुकाव वाले जिले से अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए थे। 2018 में मिनेसोटा का गवर्नर चुने जाने से पहले 12 साल तक उन्होंने इस पद पर सेवाएं दी थीं। मिनेसोटा गवर्नर के रूप में वॉल्ज ने प्रगतिशील एजेंडे को आगे बढ़ाया। इसमें स्कूलों में मुफ्त भोजन, जलवायु परिवर्तन से निपटने के उपाय, मध्यम वर्ग के लिए टैक्स में कटौती और श्रमिकों को अधिक भुगतान अवकाश जैसे कदम शामिल हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login