अमेरिका में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के आगाज से पहले अमेरिकियों पर क्रिकेट की खुमारी चढ़ने लगी है। इसी क्रम में मुंबई में अमेरिकी राजनयिक भारतीय क्रिकेटरों के साथ क्रिकेट का क्रैश कोर्स करते नजर आए। राजनयिकों ने इस खेल में खुलकर अपने दांवपेच आजमाए।
आईपीएल का इस साल का सीजन खत्म हो चुका है। अब 2 जून से आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की गहमागहमी शुरू होने जा रही है। इस बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज मिलकर कर रहे हैं। अमेरिका के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि वह पहली बार क्रिकेट के इस प्रमुख टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है।
As they head to the United States for the 2024 ICC T20 World Cup, Indian cricketers Mohammed Siraj, Utkarsha Pawar, Ruturaj Gaikwad, Shivam Dube, and Jitesh Sharma teamed up to teach our American diplomats the nuts and bolts of cricket. Did our diplomats live up to the challenge?… pic.twitter.com/FP4mN6zQGJ
— U.S. Consulate Mumbai (@USAndMumbai) May 30, 2024
अमेरिका में क्रिकेट का महाकुंभ शुरू होने से पहले ही अमेरिकियों पर इस खेल की खुमारी चढ़ रही है। मुंबई स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि अमेरिका में आईसीसी टी20 विश्व कप के आगाम से पहले भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज, उत्कर्षा पवार, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और जितेश शर्मा ने अमेरिकी राजनयिकों को क्रिकेट के दांवपेच सिखाए। क्या हमारे राजनयिक इस चुनौती पर खरे उतरे? खुद ही देख लीजिए!
दूतावास की तरफ से पोस्ट वीडियो की शुरुआत अमेरिकी राजनयिकों द्वारा भारतीय संस्कृति की तारीफ से होती है। एक राजनयिक 'देसी भोजन' के लिए अपना प्यार साझा करते हैं जबकि दूसरे राजनयिक भारत के विविध त्योहारों का जिक्र करते हैं। ये बातचीत फिर क्रिकेट पर आ जाती है, जो कि भारत के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है।
अमेरिकी राजनयिकों को क्रिकेट से लगाव तो है, लेकिन इस खेल के प्रति उनकी जानकारी सीमित है। इस वजह से अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के सदस्य अमेरिका में टी20 विश्व कप से पहले क्रिकेट का क्रैश कोर्स करने की इच्छा जताते हैं। इसके बाद वीडियो में भारतीय क्रिकेटर नजर आते हैं और राजनयिकों को क्रिकेट के गुर सिखाते हैं।
बता दें कि क्रिकेटर मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे आगामी टी20 विश्व कप में भारत की तरफ से खेलने के लिए तैयार हैं। वे पहले ही इस अहम टूर्नामेंट के लिए अमेरिका रवाना हो चुके हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login