लगता है कि नॉक्सविले सिटी काउंसिलवुमन सीमा सिंह को टेनेसी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के लिए अपनी दावेदारी को लेकर कुछ कठिन सवालों का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय-अमेरिकी सीमा डिस्ट्रिक्ट 90 में प्रतिनिधि ग्लोरिया जॉनसन की सीट के लिए स्पर्धा में हैं। वहीं, डेमोक्रेट जॉनसन अमेरिकी सीनेट के लिए मुकाबले में हैं हैं जो वर्तमान में सीनेटर मार्शा ब्लैकबर्न (आर-टेन) के पास है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हालांकि सीमा एक डेमोक्रेट के रूप में चुनाव लड़ रही हैं लेकिन उन्हे पार्टी का प्रतिनिधित्व करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने 2020 और 2022 में लगातार चार रिपब्लिकन प्राइमरी में रिपब्लिकंस को वोट दिया है। पर कयास लगाये जा रहे हैं कि उन्होंने आम चुनाव में डेमोक्रेट्स का समर्थन किया होगा। इसी कारण सीमा सिंह की दावेदारी को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
स्थानीय मीडिया के अनुसार चूंकि राज्य रिपब्लिकंस का गढ़ है इसलिए डेमोक्रेट्स के लिए उस सीट पर सीमा सबसे अच्छी उम्मीदवार हो सकती हैं क्योंकि यह अभी उनके पास है। अगर सीमा को खारिज कर दिया जाता है को डेमोक्रेट्स के पास जिले में जीओपी उम्मीदवार के खिलाफ कोई उम्मीदवार या मजबूत उम्मीदवार खड़ा करने के लिए नहीं होगा।
नॉक्सविले की लगभग 80 प्रतिशत आबादी श्वेत है और एक अत्यंत रूढ़िवादी राज्य में मतदाता डेमोक्रेटिक की ओर झुकाव रखते हैं। लेकिन राज्य में नगरपालिका चुनाव गैर-पक्षपातपूर्ण हैं लिहाजा इसमें राजनीतिक दलों द्वारा उम्मीदवारों को नामांकित करने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए।
डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट ऑफ अमेरिका पार्टी की सदस्य सिंह 2017 में नगर परिषद के लिए चुनी गई थीं। इस तरह वह पूर्वी टेनेसी में किसी भी सार्वजनिक कार्यालय के लिए चुनी जाने वाली पहली दक्षिण एशियाई अमेरिकी बन गईं। उन्हें 2021 में अगले चार साल के कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया।
भारत के उत्तर प्रदेश राज्य की वाराणसी नगरी में जन्मी सीमा सिंह 2 साल की उम्र में अपने परिवार के साथ नॉक्सविले चली आई थीं क्योंकि उनके पिता राम नरेश सिंह फुलब्राइट छात्रवृत्ति पर न्यूयॉर्क के कोलंबिया विश्वविद्यालय आए थे।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login