ADVERTISEMENTs

HICSA-2024ः आतिथ्य जगत की इस हस्ती को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

HICSA लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड कपिल भाटिया की दूरदृष्टि और उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है जिसने हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रैवल उद्योग पर स्थायी प्रभाव छोड़ा है। 

कपिल भाटिया इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन हैं। / X/Interglobe_IGE

इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन कपिल भाटिया को होटल इन्वेस्टमेंट कॉन्फ्रेंस–साउथ एशिया (HICSA) 2024 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार भारत के बेंगलुरु में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। इस अवसर पर आतिथ्य जगह की प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं। 
 



इंटरग्लोब की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि HICSA लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड कपिल भाटिया की दूरदृष्टि और उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है जिसने हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रैवल उद्योग पर स्थायी प्रभाव छोड़ा है। 

कपिल भाटिया ने इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) एजेंसी के सेल्स मैनेजर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। कुछ ही समय में उन्होंने ट्रैवल इंडस्ट्री में प्रमुख स्थान हासिल कर लिया। 

1964 में उन्होंने दिल्ली एक्सप्रेस ट्रैवल्स की सह-स्थापना की। यात्रा से जुड़े कई संगठन बनाए। 25 वर्षों तक वह कंपनी के प्रबंध निदेशक रहे। 1989 में अपने दम पर उन्होंने ट्रैवल एजेंसी के रूप में इंटरग्लोब की स्थापना की। 

भाटिया की सबसे बड़ी कामयाबी इंटरग्लोब एविएशन है, जिसके पास नवंबर 2023 तक घरेलू बाजार का 63 प्रतिशत हिस्सा और भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो में हिस्सेदारी है। 

2022 में इंटरग्लोब ने की दिग्गज कंपनी यूपीएस के साथ मिलकर भारत में Movin नाम से नया लॉजिस्टिक्स ब्रांड शुरू किया। इंटरग्लोब एविएशन, ट्रैवल, लॉजिस्टिक्स और हॉस्पिटैलिटी के अलावा एजुकेशन सेक्टर में भी सक्रिय है। 

तेजी से बदलते विमानन क्षेत्र में विश्व स्तरीय शिक्षा और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य से 2017 में स्कूल फॉर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग (SAME) की स्थापना की गई थी। SAME B1.1 (हवाई जहाज टरबाइन) और B2 (एवियोनिक्स) श्रेणी में दो वर्षीय विमान रखरखाव का कोर्स उपलब्ध कराता है। इसे DGCA से भी मान्यता प्राप्त है। 

एसएएमई से पहले इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज ने 2013 में सीएई के सहयोग से सीएई सिमुलेशन ट्रेनिंग प्राइवेट लिमिटेड (सीएसटीपीएल) लॉन्च किया था। यह भारत में सबसे बड़ी अत्याधुनिक पायलट प्रशिक्षण सुविधाओं में से एक है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related