कैनसस सिटी पब्लिक स्कूल (KCPS) ने भारतीय-अमेरिकी रितु नारायण के स्वामित्व वाली ट्रांसपोर्ट कंपनी Zūm के साथ समझौता किया है। इस समझौते के तहत केसीपीएस के छात्रों, परिवारों, ड्राइवरों और स्कूल प्रशासकों को अत्याधुनिक ट्रांसपोर्ट सेवा का लाभ मिलेगा।
इस साझेदारी के बारे में नारायण ने कहा कि स्कूल ट्रांसपोर्ट बच्चों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हमें कैनसस सिटी की स्कूल कम्युनिटी के साथ साझेदारी करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि हम सुरक्षित, कुशल और आधुनिक तरीके से सेवाएं देने के लिए तत्पर हैं। हमारी सेवाओं की शुरुआत 2024-25 के स्कूली सेशन से होगी।
कैनसस सिटी पब्लिक स्कूलों की सुपरिंटेंडेंट डॉ जेनिफर कोलियर ने Zūm की तारीफ करते हुए कहा कि यह कंपनी अपने ट्रैक रिकॉर्ड, एडवांस कम्युनिकेशंस और समानता आधारित फैसले लेने के लिए प्रख्यात है।
उन्होंने कहा कि हम सुरक्षा, दक्षता, पारदर्शिता और छात्र केंद्रित नजरिए के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं और उनके साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित हैं। इस साझेदारी से कैनसस सिटी स्कूल्स के छात्रों, परिवारों और ड्राइवरों को काफी फायदा होगा।
नारायण ने स्टूडेंट ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को ठीक करने और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हमने 2014 में Zūm की स्थापना की थी। इसकी अत्याधुनिक बसें एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स से लैस हैं और परिवार केंद्रित सेवाओं को प्राथमिकता देती हैं।
उन्होंने बताया कि कंपनी के ऐप के माध्यम से माता-पिता अपने बच्चों के बस ड्राइवर की प्रोफाइल देख सकेंगे। इतना ही नहीं, स्कूल की लोकेशन और बच्चे के पिकअप और ड्रॉप के बारे में भी रियल टाइम में जानकारी ले सकेंगे।
कंपनी ने बयान में बताया कि ज़ूम अमेरिका की पहली और इकलौती 100% कार्बन न्यूट्रल स्टूडेंट ट्रांसपोर्ट कंपनी है। कंपनी नेट जीरो इनिशिएटिव के तहत स्कूली बसों को इलेक्ट्रिक बनाने में सबसे आगे है।
देश भर के हजारों स्कूलों ने स्कूल ट्रांसपोर्ट के लिए ज़ूम के साथ भागीदारी की है। इनमें लॉस एंजिल्स यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट, देश का दूसरा सबसे बड़ा जिला सैन फ्रांसिस्को यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट, सिएटल पब्लिक स्कूल, हावर्ड काउंटी पब्लिक स्कूल, ओकलैंड यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट और मेट्रो नैशविले पब्लिक स्कूल शामिल हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login