Login Popup Login SUBSCRIBE

ADVERTISEMENTs

हैरिस ने किया नया वादा, कई फेडरल नौकरियों के लिए जरूरी नहीं होगी कॉलेज की डिग्री

आंकड़े बताते हैं कि 2023 की शुरुआत में 62 या उससे अधिक उम्र के 25% से अधिक अमेरिकियों के पास स्नातक की डिग्री नहीं थी। इसी तरह साल 2020 में हर पांच मतदाता में से तीन से पास कॉलेज की डिग्री नहीं थी। 

कमला रिस ने पेंसिल्वेनिया के विल्केस-बैरे ने रैली के दौरान ये अहम वादा किया। / REUTERS/Evelyn Hockstein

अमेरिकी उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा है कि अगर वह राष्ट्रपति बनती हैं तो कुछ फेडरल नौकरियों के लिए कॉलेज डिग्री की जरूरत को खत्म कर देंगी। हैरिस इससे पहले मध्यम वर्ग के लिए टैक्स में कटौती का वादा कर चुकी हैं। रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रम्प ने ओवरटाइम सैलरी पर कर में कटौती की वकालत की है। वहीं टिप पर टैक्स में कटौती का दोनों उम्मीदवार समर्थन कर चुके हैं।

हैरिस ने पेंसिल्वेनिया के विल्केस-बैरे में अपने भाषण में कहा कि राष्ट्रपति बनने के बाद मैं चार साल की डिग्री न लेने वाले लोगों के लिए नौकरियों के अवसर बढ़ाने पर काम करूंगी। मैं संघीय नौकरियों के लिए डिग्री की अनिवार्यता की बेवजह शर्त को खत्म कर दूंगी। मैं निजी क्षेत्र को भी ऐसा करने के लिए कहूंगी।

डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हैरिस ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका को कॉलेज की डिग्री से परे जाकर सफलता के रास्तों की अहमियत को पहचानना चाहिए। हमें अप्रेंटिसशिप और टेक्नीकल प्रोग्राम पर जोर देना चाहिए।  उनका कहना था कि डिग्री ही किसी व्यक्ति के कौशल का पैमाना होती हैं, ये जरूरी नहीं है। 

अमेरिकी जनगणना ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं कि 2023 की शुरुआत में 62 या उससे अधिक उम्र के 25% से अधिक अमेरिकियों के पास स्नातक की डिग्री नहीं थी। इसी तरह साल 2020 में हर पांच मतदाता में से तीन से पास कॉलेज की डिग्री नहीं थी। 

इस साल की शुरुआत में गैलप और लुमिना फाउंडेशन के एक सर्वेक्षण से पता चला था कि बहुत से अमेरिकी नागरिक कॉलेज की पढ़ाई की अहमियत और उस पर आने वाले खर्च को लेकर सशंकित रहते रहते हैं। कभी कॉलेज नहीं गए आधे से अधिक अमेरिकियों का कहना था कि शिक्षा की ऊंची लागत की वजह से वह कॉलेज में दाखिला नहीं ले पाए थे। 

हैरिस जिस समय भाषण दे रही थीं, उस वक्त गाजा युद्ध में इजरायल को अमेरिकी समर्थन का विरोध करने वाले कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया। इसकी वजह से कुछ रुकावट का सामना करना पड़ा।

हैरिस ने संघर्ष विराम और बंधक बचाव समझौते के लिए अपना समर्थन दोहराया। हैरिस ने बीच में ही टोकते हुए कहा कि अब बंधक समझौता और संघर्ष विराम करने का समय आ गया है। मैं आपका सम्मान करती हूं लेकिन मुझे अभी बोलने दें।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related