ADVERTISEMENTs

कमला हैरिस और टिम वाल्ज़ पहली बार एकसाथ एक मंच पर, ट्रम्प के खिलाफ भरी हुंकार

कमला हैरिस ने अपने रनिंग मेट टिम वाल्ज़ की तारीफ करते हुए कहा कि वह ऐसे शिक्षक और संरक्षक रहे हैं जिन्हें पाने का हर बच्चा सपना देखता है। वह ऐसे उपराष्ट्रपति होंगे, जिसका अमेरिका हकदार है।

फिलाडेल्फिया की रैली में एक मंच पर कमला हैरिस और टिम वाल्ज़। / X @KamalaHarris

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी कमला हैरिस और मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज़ पेंसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया की रैली में एक साथ नजर आए। हैरिस ने वाल्ज़ की जमकर तारीफ की।

कमला हैरिस ने अपने रनिंग मेट वाल्ज़ को ऐसा हाई स्कूल टीचर बताया जिन्होंने अपने छात्रों को जीवन के सबक सिखाने के लिए फुटबॉल का इस्तेमाल किया। उन्होंने बच्चों में वो क्षमताएं देखीं जो वह खुद में नहीं देख पा रहे थे। हैरिस ने कहा कि वाल्ज़ ऐसे शिक्षक और संरक्षक हैं जिन्हें पाने का हर बच्चा सपना देखता है। वह ऐसे उपराष्ट्रपति होंगे जिसका अमेरिका हकदार है। हैरिस और वाल्ज़ दोनों ने पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो की जमकर तारीफ की, जो डेमोक्रेटिक पार्टी के वाइस प्रेसिडेंट प्रत्याशी बनने में पिछड़ गए थे। 



अमेरिकाज़ डैड के नाम से मशहूर वाल्ज़ को रनिंग मेट घोषित करने के 12 घंटों के अंदर ही हैरिस के कैंपेन ने 20 मिलियन डॉलर जुटा लिए हैं। अपने साथी की घोषणा से पहले हैरिस रिपब्लिकन प्रत्याशी ट्रम्प की तुलना में 3 प्रतिशत अंक ऊपर थीं। यह 2 सप्ताह पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा रिटायरमेंट और हैरिस को कमान सौंपने के समय से कहीं ज्यादा है। 

न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने, सस्ती स्वास्थ्य देखभाल के पैरोकार और श्रम समर्थक प्रगतिशील नेता वाल्ज़ ने अपने संबोधन में कहा कि ट्रम्प ने कभी उस तरह के हालात का सामना नहीं किया, जैसा हमने देखा है। हम जब बड़े हो रहे थे, तब सोचते थे कि बिलों का भुगतान कैसे करेंगे। जबकि ट्रम्प मार-ए-लागो में अपने कंट्री क्लब में बैठकर सोचते थे कि अपने अमीर दोस्तों के लिए करों में कटौती कैसे कर सकते हैं। 

लंबे समय से रिपब्लिकन समर्थक डॉ. संपत शिवांगी ने न्यू इंडिया अब्रॉड से बातचीत में कहा कि मुझे टिम वाल्ज़ पसंद हैं। वह एक अच्छे उम्मीदवार हैं। कमला हैरिस जहां पर पीछे रह जाते हैं, वह उन्हें पूरी करते हैं। वह डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए वृहद ज्ञान और अच्छी समझ का खजाना हैं।

पिछले महीने मिल्वौकी विस्कॉन्सिन में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में मिसीसिपी से प्रतिनिधि के रूप में योगदान देने वाले शिवांगी ने कहा कि हैरिस ने वाल्ज को चुनकर सही काम किया है। हालांकि शिवांगी का मानना है कि आगामी चुनाव में जीत रिपब्लिकन दावेदार डोनाल्ड ट्रम्प और उनके साथी जेडी वेंस की ही होगी। 

डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों को बढ़ावा देने वाली संस्था They See Blue के सह-संस्थापक राजीव भटेजा ने न्यू इंडिया अब्रॉड से कहा कि वाल्ज़़ उनकी पहली पसंद थे। वाल्ज़ सेना में रहे हैं और बेहद दक्षिणपंथी जिले से कांग्रेस के लिए चुने गए थे। उन्होंने मिनेसोटा में बहुत तरक्की की है। इसके अलावा वह हैरिस की सूची में सबसे कम विवादित नेता थे। 

2020 के चुनाव में ऑनलाइन ग्रुप Desis for Pete (Buttigieg) की स्थापना करने वाले सुरजीत बोस ने न्यू इंडिया अब्रॉड से कहा कि मुझे लग रहा था कि पीट को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा, लेकिन हैरिस के पास कई अच्छे दावेदार थे। ऐसे में किसी अनुभवी और जांचे परखे नेता को वाइस प्रेसिडेंट का प्रत्याशी बनाने का फैसला अच्छा है। 

साउथ बेंड इंडियाना के पूर्व मेयर बटिगिएग भी 2020 में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के दावेदारों में शामिल थे। उन्होंने खुले तौर पर समलैंगिक व्यक्ति के रूप में काफी ध्यान आकर्षित किया था, लेकिन 1 मार्च 2020 को रेस से हट गए थे। बटिगिएग अब बाइडेन प्रशासन में ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी हैं। हैरिस राष्ट्रपति बनती हैं तो उन्हें कोई प्रमुख कैबिनेट पद मिल सकता है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related