ADVERTISEMENTs

अमेरिका में भी मिलेंगे नई वैराएटी के भारतीय गहने, जल्द खुलेगा कल्याण ज्वेलर्स का शोरूम

अमेरिका में कल्याण ज्वेलरी के शोरूम की ओपनिंग कंपनी की व्यापक विस्तार रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत 40 नए कल्याण शोरूम और 30 कैंडेरे शोरूम खुलने हैं।

कंपनी की योजना इस वित्त वर्ष में 130 से ज्यादा नए शोरूम खोलने की है।  / X @KalyanJewellers

भारतीय गहनों के शौकीन प्रवासी अमेरिकियों के लिए अच्छी खबर है। रिटेल ज्वेलरी सेक्टर की अग्रणी कंपनी कल्याण ज्वेलर्स ने अमेरिकी बाजार में एंट्री की घोषणा की है। कंपनी का अमेरिका में पहला शोरूम इस साल दिवाली तक खुल जाएगा। 

यह कल्याण ज्वेलरी की व्यापक विस्तार रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत भारत में 40 नए शोरूम और 30 कैंडेरे शोरूम की लॉन्चिंग होनी है। कैंडेरे कल्याण ज्वेलर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। 

कंपनी ने हाल ही में खत्म हुई तिमाही में भारत में 13 फ्रेंचाइजी ओन्ड कंपनी ऑपरेटेड (एफओसीओ) शोरूम खोले हैं। इसी के साथ भारत में कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम्स की संख्या बढकर 217 हो गई है। इसके अलावा मध्य-पूर्व में उसके 36 और कैंडेरे ब्रांड के 24 शोरूम हैं। इस तिमाही में कल्याण ज्वेलर्स ने कल्याण और कैंडेरे दोनों तरह के कुल 24 नए शोरूम खोले हैं। 

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कंपनी ने लगभग 27 प्रतिशत वर्ष-दर-वर्ष (YoY) की मजबूत राजस्व ग्रोथ हासिल की है। भारत में उसकी राजस्व वृद्धि 29 प्रतिशत से अधिक रही, जिसमें ऑन-ग्राउंड परिचालन और स्टोर की बिक्री में करीब 12 प्रतिशत की वृद्धि शामिल है। मध्य-पूर्व में भी कंपनी ने 16 प्रतिशत की महत्वपूर्ण रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है।

कल्याण ज्वेलर्स के डिजिटल-फर्स्ट प्लेटफॉर्म कैंडेरे ने इस अवधि में लगभग 13 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने कैंडेरे में अपनी हिस्सेदारी भी बढ़ाई है, जिससे एनोवेट लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड (कैंडेरे) उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई है।

कल्याण ज्वेलर्स आगामी त्योहारी और शादी सीजन के लिए नए कलेक्शन और कैंपेन की तैयारी कर रहा है। कंपनी की योजना इस वित्त वर्ष में 130 से ज्यादा नए शोरूम खोलने की है। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related