ADVERTISEMENTs

मोदी के स्टाइल पर जेपी मॉर्गन चेज के सीईओ फिदा, कहा- अमेरिका में भी ऐसे ही...

जेपी मॉर्गन चेज के सीईओ जेमी डिमोन ने पीएम मोदी को सख्त प्रशासक बताते हुए भारत की नौकरशाही व्यवस्था में सुधार के उनके मजबूत प्रयासों को रेखांकित किया। उनका कहना था कि और अमेरिका जैसी अन्य जगहों पर भी इसी तरह की सख्ती की जरूरत है।

जेपी मॉर्गन चेज के सीईओ जेमी डिमोन ने मोदी के नेतृत्व की जमकर तारीफ की है। / Image : LinkedIn

जेपी मॉर्गन चेज के सीईओ जेमी डिमोन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की है और उनकी स्क्रूटिनी के लिए कथित "उदारवादी मीडिया" की आलोचना की है। उन्होंने अमेरिका में भी मोदी की तरह की सख्त अप्रोच की जरूरत बताई। 

डिमोन ने द इकोनॉमिक क्लब ऑफ न्यूयार्क की तरफ से आयोजित एक वेबिनार को संबोधित करते हुए भारत में गरीबी उन्मूलन और अन्य सुधारों को लागू करने में पीएम मोदी के प्रयासों की तारीफ की और कहा कि मोदी ने भारत में अविश्वसनीय काम किया है। 

डिमोन ने मोदी के कार्यकाल में हुई भारत में तरक्की पर रोशनी डालते हुए कहा कि खासतौर से 40 करोड लोगों को गरीबी के दायरे से बाहर निकालने में उनका योगदान उल्लेखनीय है। उन्होंने अमेरिकी सरकार के कुछ अधिकारियों द्वारा भारत में सरकार के कामकाज में कथित तौर पर दखल पर निराशा जताई। 

भारत की आधार और 70 करोड़ लोगों के लिये बैंक खाते खोलने जैसी डिजिटल पहल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत में आधार अब हर नागरिक की पहचान बन चुका है। भारत में 700 मिलियन लोगों के बैंक खातों में पेमेंट ट्रांसफर हो रहा है।

डिमोन ने भारत की शिक्षा प्रणाली और बुनियादी ढांचे में सुधार की भी सराहना की। उन्होंने राज्यों में अलग-अलग कर सिस्टम की वजह से होने वाले भ्रष्टाचार को रोकने में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के प्रभाव का भी जिक्र किया। 

डिमोन ने मोदी को सख्त प्रशासक बताते हुए भारत की नौकरशाही व्यवस्था में सुधार के प्रधानमंत्री के प्रयासों को रेखांकित किया। उनका कहना था कि और अमेरिका जैसी अन्य जगहों पर भी इसी तरह के नेतृत्व की जरूरत है। डिमोन ने अमेरिका के संदर्भ में कहा कि हमें यहां भी ऐसे ही थोड़ी सख्ती की जरूरत है। 

डिमोन की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब भारत में लोकसभा चुनावों के लिए मतदान का दौर जारी है, जिसमें मोदी लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए प्रयास कर रहे हैं। चुनाव के नतीजे 4 जून को आने हैं। मोदी की भारतीय जनता पार्टी 543 सीटों वाली लोकसभा में कम से कम 400 सीटें हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related