ADVERTISEMENTs

रेटिंग को लेकर बाइडन की तुलना पूर्व राष्ट्रपति कार्टर, बुश से इसलिए हो रही है

कार्यकाल के तीसरे वर्ष में राष्ट्रपति बाइडन की अप्रूवल रेटिंग का औसत पिछले चार दशकों में किसी भी अन्य राष्ट्रपति की तुलना में बदतर है। राष्ट्रपति बाइडन के तीसरे साल का रेटिंग औसत पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी खराब है, जिनकी अप्रूवल रेटिंग उनके तीसरे वर्ष (2019-2020) में 42 प्रतिशत थी।

20 जनवरी 2021 से आज तक बाइडन के कार्यकाल की रेटिंग औसत 43 प्रतिशत है। / @ShaykhSulaim

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में अब महज एक साल का समय बचा है। ऐसे में राष्ट्रपति बाइडन की तुलना अचानक पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर, जॉर्ज बुश और ट्रंप से क्यों होने लगी है? कार्यकाल के तीसरे वर्ष में राष्ट्रपति बाइडन की अप्रूवल रेटिंग का औसत पिछले चार दशकों में किसी भी अन्य राष्ट्रपति की तुलना में बदतर है। उनके कार्यकाल का तीसरा साल पिछले साल 20 जनवरी को शुरू हुआ और इस साल 19 जनवरी को समाप्त हो गया।

हाल ही में प्रकाशित गैलप सर्वेक्षण के अनुसार, बाइडन की औसत रेटिंग 39.8 प्रतिशत थी। इससे पता चलता है कि बाइडन की औसत अप्रूवल रेटिंग उतनी ही कम हो गई है जितनी कि 39 वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर के कार्यकाल के दौरान दर्ज की गई थीं। जुलाई 1979 में जिमी कार्टर की ऐवरेज अप्रूवल रेटिंग अपने तीसरे वर्ष के दौरान 37.4 प्रतिशत थी। हालांकि कहा जा रहा है कि बाइडन ने कार्टर की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। लेकिन रेटिंग की बात करें तो पिछले चार दशक में अन्य राष्ट्रपतियों की तुलना में यह कमतर है।

इस महीने की शुरुआत में 4 से 8 जनवरी के बीच आयोजित एबीसी न्यूज/इप्सोस पोल से पता चला कि सर्वेक्षण में शामिल लोगों में से केवल 33 प्रतिशत बाइडन के साथ थे। यह सितंबर 2023 में पिछले चुनाव से 37 प्रतिशत कम है। बाइडेन की डिसअप्रूवल रेटिंग भी 56 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो गई। पिछली बार यह रेकॉर्ड 2006-2008 की अवधि के दौरान पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल के दौरान था।

राष्ट्रपति बाइडन का तीसरे साल का वोटिंग औसत पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी खराब है, जिनकी अप्रूवल रेटिंग उनके तीसरे वर्ष (2019-2020) में 42 प्रतिशत थी। हालांकि, मौजूदा राष्ट्रपति ने अपने कार्यकाल के पहले दो वर्षों के दौरान ट्रंप से बेहतर प्रदर्शन किया, जहां उनकी अप्रूवल रेटिंग क्रमशः 48.9 प्रतिशत और 41 प्रतिशत थी।

20 जनवरी 2021 से आज तक बाइडन के कार्यकाल की रेटिंग औसत 43 प्रतिशत है। 21 जनवरी से 2 फरवरी, 2021 तक और फिर 1 अप्रैल से 21 अप्रैल, 2021 तक उनकी अब तक की उच्चतम अप्रूवल रेटिंग 57 प्रतिशत थी। गैलप के अनुसार, उनकी अब तक की सबसे कम रेटिंग 37 प्रतिशत है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related