ADVERTISEMENTs

समाज के लिए योगदान ने जेसी सिंह और साजिद तरार को दिलाया WAU का विशेष सम्मान

वाशिंगटन एडवेंटिस्ट यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा कि साजिद तरार और जेसी सिंह ने कई कार्यक्रमों और अभियानों से यह सुनिश्चित किया है कि समुदाय के सदस्यों को आगे बढ़ने के लिए जरूरी संसाधन मिलें।

वाशिंगटन एडवेंटिस्ट यूनिवर्सिटी (डब्ल्यूएयू) ने जसदीप (जेसी) सिंह को मानद डॉक्टरेट से सम्मानित किया है। / Image: Courtesy Photo

भारतीय-अमेरिकी जसदीप (जेसी) सिंह और मैक्सिमस इन्वेस्टमेंट ग्रुप के अध्यक्ष साजिद तरार को वाशिंगटन एडवेंटिस्ट यूनिवर्सिटी (डब्ल्यूएयू) की तरफ से मानद डॉक्टरेट उपाधि प्रदान की गई है। यह सम्मान उन्हें कम्युनिटी की सेवा के लिए दिया गया है। 

यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा कि साजिद तरार और जेसी सिंह ने कई कार्यक्रमों और अभियानों से यह सुनिश्चित किया है कि समुदाय के सदस्यों को आगे बढ़ने के लिए जरूरी संसाधन मिलें। निजी गैर-लाभकारी संस्था 'सेंटर फॉर सोशल चेंज' के सीओओ होने के अलावा डॉ. जेसी सिंह सिख ऑफ अमेरिका एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। 

सम्मान समारोह में डॉ. सिंह ने कहा कि यह उपाधि मुझे वॉशिंगटन एडवेंटिस्ट यूनिवर्सिटी के दृष्टिकोण का विस्तार करने और साझेदारी करने की याद दिलाती रहेगी। मानद उपाधि पाने वाले डॉ. तरार 'सेंटर फॉर सोशल चेंज' के सीईओ भी हैं। यह संगठन शारीरिक रूप से विकलांग बच्चों और बड़ों को समुदाय आधारित आवासीय सहायता प्रदान करता है। 

यूनिवर्सिटी ने बयान में कहा कि शिक्षा के प्रति तरार के समर्पण को देखते हुए उन्हें मानद पीएचडी से सम्मानित किया गया है। उन्होंने जीवन बदलने की शिक्षा की ताकत को पहचाना और वंचितों को पढ़ाई का अवसर प्रदान करने के लिए कई कार्यक्रमों की शुरुआत की। ये कार्यक्रम एडल्ट एजुकेशन, वोकेशनल ट्रेनिंग और भाषा पर केंद्रित हैं, जो कि समाज और वर्कफोर्स को एकजुट करने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

यूनिवर्सिटी ने आगे कहा कि तरार ने लोगों की भलाई के लिए व्यवसायों, गैर-लाभकारी संस्थाओं और सरकारी एजेंसियों सहित विभिन्न क्षेत्रों के समर्थन और साझेदारी हासिल की है। उनकी नेतृत्व शैली सहानुभूति, सहयोग और न्याय व समानता के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता जाहिर करती है। इन गुणों ने उन्हें न सिर्फ लोकप्रिय बनाया है बल्कि सामाजिक जगह में सम्मान भी दिलाया है।
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related