ADVERTISEMENTs

न्यूयॉर्क लाइफ ने अनूठे अंदाज में भारतवंशी एजेंट की सेवाओं का किया सम्मान, लगाई प्रतिमा

जयदेव पटेल न्यूयॉर्क लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के इतिहास के सबसे सफल एजेंट हैं। प्रतिमा से पहले उनके नाम पर कंपनी एक कॉन्फ्रेंस सेंटर समर्पित कर चुकी है।

जयदेव पटेल ने उल्लेखनीय सेवाओं की बदौलत न्यूयॉर्क लाइफ के चेयरमैन कैबिनेट में जगह बनाई है। / image: newyorklife.com

न्यूयॉर्क लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने अपने इतिहास के सबसे सफल एजेंट के रूप में जयदेव पटेल का सम्मान करने के लिए उनकी एक प्रतिमा का अनावरण किया है। 

ये प्रतिमा जयदेव आर पटेल कॉन्फ्रेंस सेंटर से सटे एक टेरेस गार्डन में लगाई गई है, जो न्यूयॉर्क लाइफ के होम ऑफिस का नया अत्याधुनिक सहयोग स्थल है। इस केंद्र को पिछले अक्टूबर में पटेल के सम्मान में समर्पित किया गया था। उसी साल पटेल ने कंपनी की सेवा के 50 वर्ष पूरे किए थे। 

फॉर्चून 100 कंपनी न्यूयॉर्क लाइफ के फाउंडेशनल बिजनेस के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और सह-प्रमुख मार्क मैगेट ने कहा कि यह प्रतिमा देश भर के एजेंटों और सलाहकारों को जय के लंबे करियर के दौरान प्रदान की गई सेवाओं से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित करेगा। इस प्रतिमा में जय पटेल एक बेंच पर बैठे नजर आ रहे हैं। 

जयदेव पटेल ने अपनी उल्लेखनीय सेवाओं की बदौलत न्यूयॉर्क लाइफ के चेयरमैन कैबिनेट के लिए पात्रता हासिल की है। यह कंपनी की स्थापना के बाद से हर साल सेल्स में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शीर्ष 50 एजेंटों का समूह है। 

जयदेव ने अपने करियर के एक दशक के अंदर ही 1983 में न्यूयॉर्क लाइफ काउंसिल के प्रेसिडेंट का खिताब हासिल कर लिया था। यह कंपनी की तरफ से किसी एजेंट को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। अब 50 वर्षों के करियर के बाद वह मिलियन डॉलर राउंड टेबल के आजीवन सदस्य बन चुके हैं जो दुनिया में जीवन बीमा उद्योग में सबसे प्रतिष्ठित समूहों में से एक है। 

जयदेव पटेल कहते हैं कि मेरा मानना है कि अगर ईमानदारी और करुणा के साथ काम किया जाए तो इतनी संतुष्टि देने वाला और कोई पेशा नहीं है। मैंने अपने काम का आनंद लिया है। इस बिजनेस का सबसे अच्छी बात ये है कि आपको सेवा करने और सार्थक प्रभाव डालने के साथ-साथ अपनी किस्मत संवारने का भी मौका मिलता है। 

पटेल परोपकारी कार्यों से भी जुड़े रहे हैं, खासकर अपने गृहनगर में उन्होंने तीन स्कूलों के रेनोवेशन कार्य की अगुआई की है। इसमें दो हाई स्कूल और भारत के सोजित्रा में एक प्राइमरी स्कूल है। 
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related