ADVERTISEMENTs

गैर-दस्तावेजी अप्रवासियों के हितों की रक्षा करें, प्रमिला जयपाल समेत कई सांसदों ने उठाई आवाज

कांग्रेस सदस्यों और पैरोकारी संगठनों ने बाइडन प्रशासन से मांग की है कि वे ऐसे गैरदस्तावेजी अप्रवासियों के हितों की रक्षा के उपायों पर तुरंत कदम उठाए, जो वर्षों से अमेरिका में रह रहे हैं और जिन्होंने समुदायों के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

भारतीय मूल की अमेरिकी रिप्रजेंटेटिव प्रमिला जयपाल ने अप्रवासियों के हित में अपनी बात रखी है। / X @RepJayapal

भारतीय मूल की अमेरिकी रिप्रजेंटेटिव प्रमिला जयपाल और कई अन्य सांसदों ने राष्ट्रपति जो बाइडेन से लंबे समय से अमेरिका में रह रहे गैर-दस्तावेजी अप्रवासियों के हितों की सुरक्षा करने का आह्वान किया है। 

प्रमिला जयपाल के अलावा ये मांग करने वाले सीनेटर में एलेक्स पाडिला, डिक डर्बिन, कोरी बुकर, कैथरीन कॉर्टेज़ मास्टो, बेन रे लुजान, एडवर्ड जे. मार्के और प्रतिनिधि नैनेट बैरागन के साथ शामिल हैं। इन्होंने अप्रवासियों की ऐसी आवाज उठा रहे संगठन FWD.us, अमेरिकन फैमिलीज यूनाइटेड, UnidosUS और CASA आदि का समर्थन किया है।



संसद सदस्यों और पैरोकारी संगठनों ने बाइडन प्रशासन से मांग की है कि वे ऐसे अनडॉक्युमेंटेड अप्रवासियों की सुरक्षा एवं सहायता संबंधी उपायों पर तुरंत कदम उठाए, जो कई वर्षों से अमेरिका में रह रहे हैं और उन्होंने अपने समुदायों के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

इन लोगों की प्रमुख मांगों में ऐसे अप्रवासियों के लिए टेंपरेरी प्रोटेक्टेट स्टेटस (टीपीएस) का विस्तार करना और अमेरिकी नागरिकों के अनिर्दिष्ट जीवनसाथी, परिजन, देखभालकर्ताओं और अन्य दीर्घकालिक निवासियों के लिए कानूनी राह सरल बनाना शामिल है।

प्रमिला जयपाल ने प्रेस रिलीज में कहा कि मुझे आप्रवासी होने पर गर्व है। मैं अमेरिकी कांग्रेस में सेवाएं देने वाले दो दर्जन अप्रवासियों में से एक हूं। मैं जानती हूं कि अमेरिका अप्रवासी परिवारों की रचनात्मकता, प्रेरणा और कड़ी मेहनत की सराहना करता है। इस बात को अधिकांश अमेरिकी भी समझते हैं। 

उन्होंने कहा कि अप्रवासियों को लेकर कठोर नीतियां जो कि परिवारों को अलग थलग कर देती हैं, कभी कामयाब नहीं हो सकती। बाइडेन प्रशासन की सबसे बड़ी कामयाबी कानूनी अधिकारों का उपयोग करने में रही हैं। हम आज जो मांग उठा रहे हैं, उसके जरिए कानूनी राह को आसान बनाया जा सकता है। इस तरह अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दे सकते हैं, अपने समुदायों को समृद्ध बना सकते हैं और अमेरिकी परिवारों का जीवन बेहतर बना सकते हैं।

गौरतलब है कि पिछले महीने की शुरुआत में राष्ट्रपति बाइडेन ने घोषणा की थी कि व्हाइट हाउस अमेरिका में अवैध रूप से रहने वाले ऐसे प्रवासियों को अस्थायी कानूनी दर्जा और वर्क परमिट देने के विकल्पों पर विचार कर रहा है, जिनकी शादी अमेरिकी नागरिकों से हुई है।

अमेरिका में इस साल होने वाले चुनावों में इमिग्रेशन एक बड़ा मुद्दा बन गया है, खासकर रिपब्लिकन वोटरों के बीच इस पर खासी चर्चा हो रही है। बाइडेन की उदार आव्रजन नीतियों की रिपब्लिकन पार्टी के नेता व पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आलोचना कर रहे हैं और अवैध अप्रवासियों की संख्या में बढ़ोतरी के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related