ADVERTISEMENTs

अमेरिका में भारत-पाक वर्ल्ड कप मैच पर आतंकी खतरा, पुलिस-प्रशासन ने दिया ये भरोसा

नासाउ काउंटी के पुलिस कमिश्नर पैट्रिक राइडर ने कहा कि आईएसआईएस-के ने एक वीडियो में 'लोन वुल्फ' हमले को अंजाम देने की धमकी दी है। ...मैं भरोसा दिलाता हूं कि 9 तारीख को स्टेडियम सबसे सुरक्षित जगहों में से एक होगा।

न्यूयॉर्क की नासाउ काउंटी में 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप क्रिकेट मैच होगा। / Image - ICC

अमेरिका के न्यूयॉर्क में आगामी 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी20 विश्व कप क्रिकेट मैच पर आतंकी खतरा मंडरा रहा है। इस्लामी आतंकी संगठन ISIS-K ने मैच के दौरान लोन वुल्फ अटैक की धमकी दी है। इसके बाद पुलिस ने पुख्ता इंतजामों का हवाला देते हुए कड़ी सुरक्षा का आश्वासन दिया है।

आईएसआईएस-के को इस्लामिक स्टेट के खुरासान गुट के रूप में जाना जाता है। अमेरिका, भारत, पाकिस्तान और अन्य सहित कई देशों ने इसे आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है। इसी ने न्यूयॉर्क की नासाउ काउंटी में होने वाले मैच को लेकर धमकी जारी की है। 

इस पर नासाउ काउंटी के पुलिस कमिश्नर पैट्रिक राइडर ने कहा है कि आईएसआईएस-के ने एक वीडियो में 'लोन वुल्फ' हमले को अंजाम देने की धमकी दी है। बता दें कि लोन वुल्फ आतंकी संगठनों से संबंधित या उनसे सहानुभूति रखने वाले ऐसे व्यक्ति होते हैं जो स्वतंत्र रूप से काम करते हैं और हमलों को अंजाम देते हैं। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राइडर ने कहा कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर वैसे भी लोगों में खासा उत्साह रहता है। हमें अप्रैल में भी सूचनाएं मिली थीं जिनमें आईएसआईएस-के से वैश्विक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खतरा बताया गया था। अब वह वीडियो आया है, जिसमें लोन वुल्फ अटैक के लिए आह्वान किया गया है।

उन्होंने बताया कि आइजनहावर पार्क क्रिकेट स्टेडियम में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। लोगों की सुरक्षा के लिए हम हर कदम उठाएंगे। मैं भरोसा दिलाता हूं कि 9 तारीख को स्टेडियम सबसे सुरक्षित जगहों में से एक होगा।

न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि उन्होंने न्यूयॉर्क पुलिस को सुरक्षा के सख्त इंतजाम करने का निर्देश दिया है। इसमें भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती, निगरानी के अत्याधुनिक उपाय और स्क्रीनिंग प्रक्रियाएं शामिल हैं।



उन्होंने कहा कि क्रिकेट विश्व कप की तैयारी और दर्शकों की सुरक्षा के लिए हमारा प्रशासन संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों और नासाउ काउंटी प्रशासन के साथ मिलकर महीनों से तैयारी कर रहा है। वैसे तो सुरक्षा को खतरे की कोई ठोस आशंका नहीं है, फिर भी हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।

न्यूयॉर्क शहर की सीमा से सटी नासाउ काउंटी के प्रमुख ब्रूस ब्लेकमैन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर परिस्थिति से निपटने के लिए हम तैयार रहें। हमने हमने कई सावधानियां बरती हैं।

गौरतलब है कि एक ब्रिटिश चैट साइट पर पोस्ट इस वीडियो में नासाउ काउंटी के आइजनहावर पार्क क्रिकेट स्टेडियम में उड़ते ड्रोन की तस्वीरें दिखाई गई हैं और 9/6/2024 की तारीख लिखी है। इसी दिन भारत और पाकिस्तान का मैच होना है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related