भारत के लोकसभा चुनावों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के शानदार प्रदर्शन को सेलिब्रेट करने के लिए अमेरिका के कई शहरों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी का जन्मदिन भी मनाया गया।
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस-यूएसए IOC-USA) की एग्जिक्यूटिव कमिटी और संस्था के विभिन्न चैप्टर्स के पदाधिकारियों ने मोहिंदर सिंह गिल्जियान की अगुआई में 19 जून को आयोजित कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, कैलीफोर्निया, वॉशिंगटन डीसी, शिकागो और टेक्सास में हुए कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
न्यूजर्सी में रॉयल अल्बर्ट पैलेस में कार्यक्रम के आयोजन में ओवरसीज कांग्रेस के न्यूजर्सी, तेलंगाना, पंजाब और आंध्र प्रदेश चैप्टर्स के प्रमुखों- पीटर कोठारी, हरकेश ठाकुर, राम गडुला, राजेश्वर रेड्डी, गुरमीत सिंह गिल, सिद्धू, श्रीनिवास भिमिनेनी और बाशा की अहम भूमिका रही।
समारोह की अध्यक्षता आईओसी यूएसए के वर्किंग प्रेसिडेंट प्रदीप सामला ने की। गेस्ट ऑफ ऑनर मार्लबरो के काउंसिलमैन जुनैद काजी, और वुडब्रिज टाउनशिप के काउंसिलमैन वीरू पटेल थे।
समारोह की थीम लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और भारतीय संविधान की विजय रही। प्रदीप सामला ने भारतीय मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने संविधान को बचाने के लिए और बीजेपी को गठबंधन सरकार बनाने के लिए साधारण बहुमत दिया है, ये अच्छी बात है।
जुनैद काजी और वीरू पटेल ने राष्ट्रनिर्माण में विपक्ष की भूमिका और लोकतंत्र की अहमियत पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में ओवरसीज कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी के 400 से अधिक समर्थकों ने हिस्सा लिया।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login