अगर आप राम नवमी के अवसर पर भारत के अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में दर्शन करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। विदेश से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं में अगर कोरोना के लक्षण दिखाई दिए तो उन्हें 14 दिन तक क्वारंटाइन में रहना होगा।
स्थानीय अधिकारियों की तरफ से जारी निर्देशों के हवाले से आई खबरों में कहा गया है कि राम नवमी पर भारत आने वाले कोरोना के मरीजों को 14 दिनों की क्वारंटीन अवधि का पालन करना आवश्यक होगा। बता दें कि राम नवमी 17 अप्रैल को है।
जानकारी के अनुसार, कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए यह फैसला किया गया है। 19 जनवरी के अपडेट के अनुसार, 11 दिसंबर 2023 से लेकर 7 जनवरी 2024 की 28 दिन की अवधि में वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के नए मामलों में 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। इससे पिछले 28 दिनों की अवधि में 11 लाख से अधिक नए मामले आए थे।
इसी तरह 3 मार्च को SARS-CoV-2-PCR का पॉजिटिविटी रेट 11 प्रतिशत था। 5 फरवरी से 3 मार्च की 28 दिनों की अवधि में वैश्विक स्तर पर कोरोना से 6,200 लोगों की मौतें हुई थीं। 3 मार्च तक दुनिया में कोरोना वायरस और इसके सब वैरिएंट से 77.4 करोड़ से अधिक मरीजों और 70 लाख से अधिक मौतों की पुष्टि हो चुकी है। कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए अयोध्या जिला प्रशासन ने विदेशी मेहमानों के लिए अस्पतालों में विशेष क्वारंटाइन वार्ड स्थापित किए हैं।
इकनोमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, अयोध्या जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड-19 के संभावित मामलों को देखते हुए हमने जिला अस्पताल में चार विशेष क्वारंटाइन वार्ड बनाए हैं। 17 अप्रैल को रामनवमी पर अयोध्या आने वाले विदेशियों में कोविड-19 के लक्षण दिखने पर उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन रखा जाएगा।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login