दुनिया में जब सबसे पसंदीदा देश की बात आती है, तो अधिकांश भारतीयों के लिए अमेरिका टॉप पर रहता है। अमेरिका जाना कई भारतीयों के लिए एक बहुत बड़ा सपना है। ये इससे पता चलता है कि अमेरिका में वीजा के लिए आवेदन करने वाले दुनिया भर के हर 10 में से एक नागरिक भारतीय है। और अमेरिका भी भारतीयों की इस मांग को पूरी करने में पूरी कोशिश करता है। साल 2023 की बात करें तो भारत में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावासों ने रेकॉर्ड तोड़ 14 लाख वीजा जारी किए।
अमेरिकी दूतावास ने सोमवार 29 जनवरी को नई दिल्ली ये जानकारी देते हुए कहा कि आगंतुक वीजा प्राप्त करने के लिए प्रतीक्षा समय में 75 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। सभी वीजा कटैगिरी में मांग बहुत ज्यादा देखी गई है। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि 2022 की तुलना में वीजा आवेदनों की संख्या में 60 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
दूतावास ने एक बयान में बताया कि प्रक्रिया में सुधार और कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने से आगंतुक वीजा प्राप्त करने के प्रतीक्षा समय औसतन एक हजार दिन से घटकर केवल 250 दिन रह गए हैं, जो अन्य सभी श्रेणियों में सबसे कम प्रतीक्षा समय है।
दूतावास की तरफ से ये वक्तव्य ऐसे समय में आया है जब भारत की ओर से अमरीकी वीजा की प्रक्रिया तेजी से करने की मांग बढ़ रही है।दरअसल, भारत के विदेश मंत्रालय ने कई मौकों पर अमेरिकी अधिकारियों के साथ वीजा संबंधित मामलों में देरी का मुद्दा उठाया है। साथ ही सभी श्रेणियों में भारतीय यात्रियों के लिए वीजा जारी करने को आसान करने से संबंधित मुद्दे भी उठाए गए हैं।
अमेरिकी दूतावास के मुताबिक 2023 में, भारत में अमेरिकी कांसुलर टीम ने 1,40,000 से अधिक छात्र वीजा जारी किए। यह दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक है। इसने लगातार तीसरे वर्ष रेकॉर्ड स्थापित किया है। मुंबई, नई दिल्ली, हैदराबाद और चेन्नई दुनियाभर में स्टूडेंट वीजा प्रोसेसिंग के लिए टॉप 4 केंद्र रहे। इससे अमेरिका में पढ़ रहे अंतरराष्ट्रीय छात्रों में भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा हो गई है।
अमेरिकी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि भारत में अमेरिकी कांसुलर टीम के लिए रोजगार वीजा 'सर्वोच्च प्राथमिकता' बनी हुई है, जिससे 2023 में भारतीयों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए 3,80,000 से अधिक रोजगार वीजा जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। बयान में कहा गया है कि 2024 में एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत पात्र एच1बी वीजा धारकों को अमेरिका में ही अपने वीजा को रिन्यू कराने की इजाजत मिलेगी। जिससे भारतीयों को इस काम के लिए भारत नहीं जाना होगा। बयान में कहा गया है कि अमेरिका भारत में अपनी वीजा प्रक्रिया को और बेहतर बनाने की राह पर है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login